निकाह में चुगली ने मचाया जमकर बवाल, दूल्हे-दुल्हन के परिवार के बीच चले ईंट-पत्थर
- मेरठ में एक निकाह के दौरान बवाल खड़ा हो गया. दूल्हा दुल्हन पक्ष के बीच ऐसी लड़ाई हुई की निकाह में पुलिस को बुलाने पड़ गई.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट में एक निकाह के दौरान बवाल हो गया. दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच एक चुगली आ गयी जिस वजह से निकाह तमाशा बन गया. बवाल ऐसा खड़ा हुआ कि निकाह में ही ईंट पत्थर चलने लगे गए. नौबत ऐसी आन पड़ी कि मौके पर पुलिस की 4 गाड़ियां पहुंच गई. मौके पर से ही पुलिस ने 8 लोगों को दबोच लिया और थाना ले गयी.
दरअसल, दूल्हे पक्ष और बिचौलिए के बीच किसी बात को लेकर सबसे पहले लड़ाई शुरू हुई और मामला दुल्हन पक्ष तक जा पहुंचा. जानकारी के मुताबिक जिस बिचौलिए ने दूल्हा दुल्हन की शादी लगवाई थी. उसने दुल्हन पक्ष को दूल्हा पक्ष के बारे में कुछ बुराई बता दी. जब इस बारे में दूल्हा पक्ष को पता चला कि बिचौलिए ने उसके बारे में चुगली कर दी है तो बिचौलिए और दोनों पक्ष में जमकर फोन पर कहासुनी हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि दूल्हा पक्ष बिचौलिए के घर जा पहुंचा और वहां जमकर मारपीट और पथराव शुरू हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से 8 लोगों को दबोच लिया.
Delhi Meerut Expressway: रेस्ट एरिया होगा विकसित, पिज्जा बर्गर के मिलेंगे आउटलेट
जानकारी के मुताबिक लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी आस मोहम्मद के बेटे दानिश की शादी हाल ही में तय हुई थी. शादी के भी सिर्फ दो दिन ही बचें थे. शादी के लिए सब कुछ तय कर लिया गया था. लेकिन, बिचौलिए की हरकत से आग बबूला होकर दूल्हा पक्ष बिचौलिए के घर जा धमका. दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया और फिर मामला पुलिस तक जा पहुंचा.
अन्य खबरें
योगी सरकार की बड़ी तैयारी, UP के इन शहरों में शुरू हो सकती है कमिश्नरी प्रणाली
15 अगस्त से पहले विक्रेताओं के चेहरे पर आई खुशी, खूब बिक रहे हैं तिरंगा पतंग
UP के सवा लाख क्रिमिनल की कुंडली पांच कलर में कोड, हरा रंग जेल, नारंगी फरार, काला...
राहत: लखनऊ में 15 अगस्त से AC इलेक्ट्रिक बसों का सफर होगा सस्ता, ये है रेट लिस्ट