59 लाख रुपए स्कूल फीस घोटाला करने वाला पूर्व मैनेजर बंगलुरू में अरेस्ट, पुलिस ला रही मेरठ

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 10:30 AM IST
  • मेरठ के ऋषभ एकेडमी स्कूल में 59 लाख रुपए का फीस घोटाला करने वाले पूर्व मैनेजर को पुलिस ने बंगलुरु में गिरफ्तार किया है. स्कूल के पूर्व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे.
59 लाख रुपए स्कूल फीस घोटाला करने वाला पूर्व मैनेजर बंगलुरू में अरेस्ट

मेरठ. मेरठ पुलिस ने ऋषभ एकेडमी में फीस घोटाला करने वाले पूर्व मैनेजर रंजीत जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मैनेजर को पुलिस ने बंगलुरू से गिरफ्तार किया है. जिसे गिरफ्तार करने के बाद वापस मेरठ ला रही है. जिसे आज मेरठ कोर्ट में भी पेश किया जा सकता है. आरोपी रंजीत जैन के ऊपर पार्श्वनाथ मंदिर कमेटी के मेंबर संजय जैन ने 5 नवम्बर 2020 को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद से ही रंजीत फरार चल रहे थे. 

मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ एकेडमी में 1 अप्रैल 2020 से 20 सितंबर 2020 तक कुल 133.38 लाख रुपए की प्राप्ति हुई थी. जिसमें से स्कूल प्रशासन ने 70.45 लाख रुपए खर्च किए. साथ ही जब इसका हिसाब किया गया तो खाते में 6.51 लाख रुपए ही पाए गए थे. वहीं बाकी की राशि 56.92 रुपए का कोई हिसाब किताब नहीं मिला. जिसके बाद मैनेजर और प्रिंसिपल के ऊपर ये बाकी की रकम अपने खातों में ट्रांसफर करने का आरोप लगा था.

अच्छी खबर: चुनाव से पहले राज्य कर्मचारियों को मिलेगा तीन वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ता

आरोप लगने के बाद ऋषभ एकेडमी का संचालन करने वाली संस्था पार्श्वनाथ मंदिर कमेटी के सदस्य संजय जैन से तत्कालीन मैनेजर रंजीत जैन और प्रिंसीपल याचना भारद्वाज के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद प्रिंसिपल को 18 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे प्रबन्धक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं दोनों के ऊपर घोटाले से जुड़े दास्तावेज को खत्म करने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें