PET एग्जाम डेट 20 अगस्त, मेरठ मंडल में 1.32 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 7:21 PM IST
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा 20 अगस्त को होने जा रही है. जिसकों लेकर आयोग के अध्यक्ष ने मर्थ मंडल के सभी नोडल अपर जिलाधिकारी और जिविनि से बैठक कर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं इस परीक्षा में मेरठ मंडल के छह जिलों में 1.32 लाख विद्यार्थियों पेपर देंगे.
PET एग्जाम डेट 20 अगस्त, मेरठ मंडल में 1.32 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

मेरठ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी PET परीक्षा 20 अगस्त को होने जा रही है. जिसे आयोग दो पालियों में कराने जा रहा है. जिसमें एक पाली 10 बजे से तो दूसरी पाली 3 बजे से होगी. वहीं इस परीक्षा में मेरठ के मंडल के छह जिलों में एक लाख 32 हाजर 866 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जिसमें से सबसे ज्यादा मेरठ में ज्यादा 38 हजार 816 उम्मीदवार इसका पेपर देंगे. साथ सबसे कम गौतमबुद्ध नगर में 8479 विद्यार्थी पीईटी की परीक्षा देंगे. 

पीईटी की परीक्षा को लेकर आयोग के अध्यक्ष ने सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके पेपर की तैयारियों की समीक्षा की. जिसमें नोडल अपर जिलाधिकारी और जिविनि भी शामिल हुए. जानकारी के अनुसार पीईटी की परीक्षा में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिसे सभी 75 जिलों में कराया जाएगा. 

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम रिजल्ट 2021: इस दिन जारी हो सकते हैं परीक्षा नतीजे

इस परीक्षा की तैयारियों को लेकर किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयोग के अध्यक्ष ने कॉलेजों की क्षमता, संसाधन एवं स्थापना सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र तय करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही परीक्षाओं के ट्रैक को भी देखते हुए परीक्षा केंद्र को चुनने का निर्देश दिया है. वहीं इस परीक्षा में बाहरी लोगों का केंद्र में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा.

इसके साथ ही केंद्र पर वाहनों के पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. साथ ही आयोग अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए वहां का फर्नीचर अच्छा और पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए. वहीं परीक्षा केंद्र बनाने में शासकीय और शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें