मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर 120 KM की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन, NHAI ने तय की गति

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Sep 2020, 12:05 PM IST
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण में 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन फर्राटा भर सकेंगे. इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से गति निर्धारित की गई है.
फाइल फोटो

मेरठ. 

राकेश प्रियदर्शी

आने वाले दिनों में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के दूसरे और चौथे चरण में 120 किलोमीटर की रफ्तार से वाहन फर्राटा भर सकेंगे. इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से गति निर्धारित की गई है. तीसरे चरण में वाहन डासना से हापुड़ के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में (पहला चरण) हजरत निजामुद्दीन से यूपी गेट के बीच की गति वाहनों के लिए 70 से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के चार चरण हैं. पहला चरण दिल्ली से यूपी गेट, दूसरा यूपी गेट से डासना, तीसरा डासना से हापुड़ और चौथा चरण डासना से मेरठ तक निर्धारित किया गया है. एक्सप्रेसवे का पहला और तीसरा चरण बनकर तैयार हैं, जिन पर वाहन दौड़ रहे हैं. 

मेरठ में अपराधियों का आतंक, पुलिस चौकी के पास कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार शेष दो चरणों पर काम तेजी से हो रहा है. दोनों चरणों का काम 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके इसके बारे में बताया. एनएचएआई काम की रफ्तार को बढ़ा ही रहा है साथ ही वाहन दौड़ाने की गति को भी तय कर दिया है. वाहन 120 किलोमीटर की रफ्तार से यूपी गेट से डासना और डासना से मेरठ के बीच में दौड़ सकेंगे.

मौजूदा समय में दिल्ली में पहले चरण पर वाहन 70 किलोमीटर की गति से चल रहे हैं. एनएचएआई वाहन की रफ्तार को 120 किलोमीटर करने करने की योजना बना रहा है. इसके लिए एनएचएआई दिल्ली सरकार और ट्रैफिक पुलिस से वार्ता कर रही है.

दिल्ली से दोस्त को किया किडनैप, मेरठ में करना था मर्डर, ऐसे आए पुलिस के हाथ

एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग का कहना है कि 120 किलोमीटर की रफ्तार कार के लिए तय की जाएगी. जबकि ट्रक के लिए 80 किलोमीटर की रफ्तार निर्धारित की जाएगी.

एक्सप्रेसवे पर एनएचएआई की तरफ से निर्धारित गति पर ही वाहन चल सकेंगे.  एनएचएआई एक सिस्टम लगाने जा रहा है कि जिसके मदद से एक्सप्रेसवे पर किस समय पर वाहनों को कहां होना चाहिए, इसकी जानकारी मिल जाएगी. इससे निर्धारित गति से तेज वाहन दौड़ाने वाले तुरंत पकड़ में आ जाएंगे. लेकिन, एनएचएआई को वाहन की तेज गति पर चालान काटने का अधिकार नहीं है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें