शातिर ने बीजेपी नेता का बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, दोस्तों से मांगे पैसे
- परतापुर की कश्यप कॉलोनी में रहने वाले बीजेपी नेता मोहित कुमार के नाम पर शातिर ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली. जिसके बाद वह नेता के रिश्तेदारों से पैसों की मांग कर रहा था.

मेरठ: शहर में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. उधर, शातिर लोगों को चूना लगान के लिए नए-नए रास्ते खोज रहे हैं. हाल ही में एक शातिर ने बीजेपी नेता का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना दिया, जिसके बाद नेता के दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेज मदद के नाम पर पैसों की मांग की. हालांकि, शक होने पर परिचितों ने नेता को फोन किया, जिसके बाद सच्चाई सामने आई.
भाजपा नेता ने मामले की शिकायत अफसरों से की. बाद में यह मामला साइबर सेल को भेज दिया गया. दरअसल, परतापुर की कश्यप कॉलोनी में रहने वाले मोहित कुमार भाजपा के वार्ड अध्यक्ष हैं.
काउंसलिंग के लिए महिला थाने आए पति पर पत्नी ने लगाया लूट का आरोप, मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि मोहित कुमार के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया. जिसके बाद दोस्तों-रिश्तेदारों को मैसेज भेज मदद के नाम पर पैसों की मांग करने लगा. उसने रिश्तेदारों से 8 हजार रुपए की मांग की. वह अपने मोबाइल नंबर भी मोहित कुमार के रिश्तेदारों को भेज रहा है. इस बात की जानकारी मोहित के परिचितों ने उन्हें दी.
मोहित कुमार ने बताया कि मामला साइबर सेल के लिए भेज दिया गया है. मामले को लेकर साइबर सेल प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही शातिर ठगों को दबोच लिया जाएगा.
मेरठ: नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
अन्य खबरें
काउंसलिंग के लिए महिला थाने आए पति पर पत्नी ने लगाया लूट का आरोप, मामला दर्ज
मेरठ: नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, शामिल हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
मेरठ नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों का मोर्चा, मार्केट बंद कर किया प्रदर्शन