विवाहिता को मारपीट करने का वीडियो वायरल, बेटी पैदा होने पर की गई मारपीट
- बेटी पैदा होने से नाराज परिजनों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी और उसे घर से बाहर निकाल दिया. शादी के बाद से ही उसके ससुराली जन दहेज में 50 हज़ार रुपए नगद व एक बाइक की मांग को लेकर आए दिन उसकी मारपीट किया करते थे. मारपीट का वीडियो किसी के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

मेरठ| मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेटी पैदा होने से नाराज परिजनों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी और उसे घर से बाहर निकाल दिया. जब समझाए जाने के लिए उसका भाई अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो उसकी भी मारपीट कर दी गई. इसका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है.
नौचंदी थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर 22 निवासी उजमा की शादी शास्त्री नगर निवासी परवेज के साथ हुई थी. उजमा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराली जन दहेज में 50 हज़ार रुपए नगद व एक बाइक की मांग को लेकर आए दिन उसकी मारपीट किया करते थे तथा प्रताड़ित करते थे.
महिला ने बताया इसी दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म देने के बाद ससुरालीजन और आक्रोशित हो गए और उन्होंने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. इस पर उजमा का भाई अपनी बहन को लेकर ससुराल पहुंचा और उसे घर में रखे जाने की बात कही. इस पर ससुरालियों ने इंकार कर दिया. इसका विरोध जब उजमा के भाई ने किया तो उसके पति, देवर और अन्य ससुरालीजनों ने भाई-बहन की जमकर मारपीट कर दी. इस संबंध का वीडियो किसी के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
इस संबंध में नौचंदी थाना क्षेत्र प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है. वायरल वीडियो के संबंध में जब उनसे जानकारी की गई तो उन्होंने बताया उसे लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है. शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
मेरठ मेडिकल में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव बदला, DM ने दिए जांच के निर्देश