Viral Video: सेब नहीं समोसा खाना है.. इस बच्ची की क्यूटनेस पर आप फिदा हो जाएंगे
- सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी मां से बड़े ही प्यार से बात कर रही होती है और समोसे की जिद करती है. वायरल वीडियो में बच्ची सेब खाने से मना करती दिख रही है, जिसे उसकी मां उसे खाने के लिए मना रही है.

मेरठ. सोशल मीडिया पर हम छोटे बच्चों के काफी वीडियो वायरल होते देखते हैं. यह वीडियो इतने प्यारे होते हैं कि किसी का भी दिल जीत लेते हैं. ये मासूम अपने क्यूट हरकत से सबका मन मोह लेते हैं. बच्चे तो हम सबको पसंद होते हैं. हम उनकी बात को बड़े प्यार से और मजे से सुनते हैं. खासकर तब जब बच्चे तोतली भाषा में बात करते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी मां से बड़े ही प्यार से बात कर रही होती है और समोसे की जिद करती है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची सेब खाने से मना करती दिख रही है, जिसे उसकी मां उसे खाने के लिए मना रही है. इसके बजाय, वह एक समोसा लेना चाहती है. इस वीडियो को मी एंड माइन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया था. वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्ची अपनी मां से सेब की जगह समोसा मांगती नजर आ रही है. अपनी मां के यह कहने के बावजूद कि, ‘समोसा गंदा होता है’ वह फिर भी जिद करती रहती है.
बच्चों को अनुशासन सिखाती फीमेल टाइगर का Video आपका दिल जीत लेगा
हजारों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. उनको ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वे इसे सोशल मीडिया के और भी प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक मिलियंस से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं साथ ही में हजारों लोगों ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन शेयर किया है.
लोगों ने किया जमकर कमेंट
वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये वीडियो बेहद ही प्यारा है’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे भी समोसा चाहिए’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘समोसा सेब से काफी अच्छा होता है’ इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी इमोजी भी देखने को मिल रही है.
अन्य खबरें
Delhi Meerut Expressway पर जल्द शुरू होगी टोल वसूली, 7 टोल प्लाजा को मिली मंजूरी
MSP की मांग को लेकर अड़े किसानों और सरकार के बीच सुलह का रास्ता साफ
मेरठ में अवैध शराब बिक्री पर आबकारी विभाग सख्त, कई जगहों पर छापेमारी
मेरठ: बहू की जान बचाने को ससुर ने बेचा मकान, पिता किडनी देकर कायम की एक नई मिसाल