मेरठ: दो पक्षों में फायरिंग के बाद गांव पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, 7 आरोपी गिरफ्तार
- मेरठ के खटकी गांव में दो पक्षों में फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची परीक्षितगढ़ पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान दरोगा से सरकारी असलहा छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ. रविवार देर रात ग्रामीणों ने परीक्षितगढ़ पुलिस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जनपद में परीक्षितगढ़ के खटकी गांव में फायरिंग हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस खटकी गांव पहुंची. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा. साथ ही दरोगा से सरकारी असलहा छीनने का प्रयास किया. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षितगढ़ के खटकी गांव में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद गोलिंया चली. सूचना मिलने पर परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा मोहसिन, गोपाल वर्मा, विपिन और सिपाही योगेंद्र व राजकुमार समेत सात पुलिसकर्मी रात बारह बजे गांव पहुंचे. बताया जा रहा है कि गांव में तीन युवक अनावश्यक घूमते देखकर पुलिस वालों ने पकड़ लिए और थाने ले जाने लगे. लेकिन इस दौरान युवकों और ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी. साथ ही दरोगा गोपाल वर्मा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया.
मेरठ में सड़क किनारे मिला रहस्यमयी बक्सा, जब लोगों ने खोला तो...
ग्रामीणों के इस हमले में तीनों दरोगा और दो सिपाही योगेंद्र व राजकुमार घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि सात नामजद और 25 अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला, जान से मारने का प्रयास, लूट के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है. एसएसपी के मुताबिक, पुलिस पर हमला करने वालों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर की कार्रवाई होगी. गांव में लाइसेंसी शस्त्रों की भी जांच की जाएगी. बताते चलें कि रविवार देर रात ग्रामीणों ने परीक्षितगढ़ पुलिस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जनपद में परीक्षितगढ़ के खटकी गांव में फायरिंग हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस खटकी गांव पहुंची. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
अन्य खबरें
मेरठ: इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में लाखों की चोरी, कई रायफल, एयर पिस्टल गायब
मेरठ में फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, बच्चे ने बनाया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में फ्री स्मार्टफोन टैबलेट के लिए 58,740 छात्रों ने किया आवेदन, जल्द हो सकता वितरण
मेरठ में भाजपा नेताओं ने एक सड़क का शिलान्यास दो बार किया, लोगों ने ऐसे लिए मजे