मेरठ में व्हाट्सएप स्टेटस बना जुर्म की वजह, सरेआम चलाई व्यक्ति पर गोली

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 10:40 AM IST
  • मेरठ में एक व्यक्ति पर व्हाट्सएप स्टेट्स पर विरोधी की फोटो लगाने के कारण दूसरे व्यक्ति ने गोली चला दी. जिससे गोली उसके कंधे पर जा लगी. गोली चलाने के बाद आरोपी पिस्टल वहीं छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया है.
व्हाट्सएप स्टेटस के कारण बाइक सवार ने युवक पर चलायी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ. मेरठ में व्हाट्सएप स्टेट्स पर विरोधी की फोटो लगाने पर एक युवक पर गोली चला दी गयी. घायल युवक अंकित बुटीक पर काम कर रहा था. तभी बाइक सवार युवकों ने उसे बाहर बुलाकर उस पर सरेआम गोली चला दी. जिससे अंकित के कंधे पर गोली लग गयी. जिसके बाद आरोपी हड़बड़ाकर पिस्टल को छोड़कर वहाँ से फरार हो गये. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्तपताल में भर्ती कराया. यह पूरी घटना बूटीक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिससे पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने में मदद ली.

घायल व्यक्ति अंकित इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव का रहने वाला है. पिछले दो सालों से वह अम्हैड़ा रोड़ पर स्थित बुटीक में टेलर का काम करता है. सोमवार की शाम साढ़े चार बजे उसे मसूरी गांव के ही निवासी मुकुल काकरान का फोन आया. फोन पर मुकुल ने अंकित को मारने की धमकी दी. जिसके कुछ समय बाद वह चीकू नाम के युवक के साथ अंकित के बुटीक पहुंच गया. जिसके बाद उसने अंकित को बुटीक के बाहर बुलाया. लगभग आधे घंटे तक तीनों में बातचीत होती रही.

मेरठ: भाजपा नेता के करीबी ने की युवक के साथ मारपीट,गर्दन पर रखा पैर,वीडियो वायरल

बातचीत के बीच ही मुकुल ने पिस्टल निकाल कर अंकित की कनपटी पर लगा दी. जिससे उसे मारने का प्रयास किया. लेकिन अंकित ने मुकुल का हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश की. इसी बीच पिस्टल से गोली चल गयी और अंकित के कंधे पर लग गयी. फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी हड़बड़ा गये और पिस्टल घटनास्थल पर छोड़कर ही फरार हो गये. सीसीटीवी में कैद फुटेज के अनुसार दोनों आरोपी अम्हैड़ा गावं की ओर भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

मेरठ: महिला दिवस के मौके पर नहीं पहुंचे चीफ गेस्ट, छात्राओं ने संभाली कमान

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें