पत्नी पर शक में कोचिंग मालिक की हत्या, करवा चौथ पर आशिक से कराया सुहाग का मर्डर
- मेरठ में पत्नी के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोचिंग संचालक की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पत्नी और दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है. ये हत्या करवा चौथ के ठीक एक दिन पहले 3 नवंबर को हुई थी.

मेरठ. मेरठ में करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले कोचिंग संचालक सोनू गुर्जर की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी ने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मवाना सीओ उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीते रविवार को एसओजी और फलावदा पुलिस ने धंजू गांव में शुभम को दबोच लिया. हालांकि परिजनों ने पुलिस से अभद्रता और हाथापाई कर उसे छुड़ा लिया था. इसके बाद कई थानों की फोर्स ने गांव पहुंचकर तलाश की. पुलिस का दबाव पड़ने पर परिजनों ने देर रात उसे सुपुर्द कर दिया.
BJP वेस्ट UP अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की टीम का ऐलान, 31 में 8 मेरठ के भाजपा नेता
ये मामला सकौती गांव का है. यहां रहना वाला सोनू गुर्जर मवाना में कोचिंग चलाता है. बीते 3 नवंबर को वो मवाना जा रहा था. रास्ते में गांव पिलौना के पास बाइक सवार हमलावरों ने सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.
पश्चिमी यूपी की धरोहरों पर लिखी गई किताब हुई प्रकाशित, लगातार बढ़ रही है मांग
फलावदा पुलिस ने मृतक की पत्नी नेहा की काॅल डिटेल खंगाली. जिसमें सामने आया कि उसके धंजू गांव के शुभम के साथ संबंध हैं. नेहा के ही कहने पर शुभम ने अपने दो साथियों रोहित और दिलजीत के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी. पुलिस ने शुभम, नेहा और दिलजीत को अरेस्ट कर लिया है और रोहित की तलाश जारी है.
अन्य खबरें
BJP वेस्ट UP अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की टीम का ऐलान, 31 में 8 मेरठ के भाजपा नेता
पश्चिमी यूपी की धरोहरों पर लिखी गई किताब हुई प्रकाशित, लगातार बढ़ रही है मांग
मेरठ: शहर में कूड़ा जलाने पर CPCB सख्त, नगर निगम को दो नोटिस जारी
मेरठ: कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 जुआरी को 52 हजार रुपये के साथ धरा