यूपी में इलाज के दौरान पत्नी की मौत, गुस्से में पति ने डॉक्टर को मार दी गोली

Swati Gautam, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 7:28 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में युवक ने डॉक्टर से अपनी पत्नी का इलाज कराया. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई तो आरोपी ने डॉक्टर को मारने की साजिश रच डाली. मौका पाते ही डॉक्टर पर दो आरोपियों ने गोली चला. घायल डॉक्टर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी में इलाज के दौरान पत्नी की मौत, गुस्से में पति ने डॉक्टर को मार दी गोली

मेरठ. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो युवकों ने एक दो डॉक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया जिसके आरोप में पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को इसके पीछे की वजह बताई. आरोपी सलमान ने बताया कि उसने डॉक्टर से अपनी पत्नी का इलाज कराया था. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई जिसकी वजह से वो रंजिश रखने लगा था और मौका देखकर हत्या के इरादे से डॉक्टर पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामले के दो आरोपी सलमान और उसके साथी महबूब पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर ने 2 महीने पहले सलमान की पत्नी शगुफा का इलाज किया था. इलाज के दौरान शगुफा की मौत की मौत हो गई थी. तभी से सलमान ने डॉक्टर को मारने की साजिश रचना शुरू कर दी थी और मौका पाते ही आरोपियों ने डॉक्टर पर गोली चला दी. डॉक्टर के भाई ने इस मामले में गांव कामराजपुर निवासी दो युवकों सलमान और महबूब के खिलाफ जान से मारने की नियत से गोली चलाने का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार जांच में जुटी थी.

जम्मू वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ में सहारनपुर के 2 युवकों समेत UP के 4 लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने मामले को जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर को नांगल थाने के शेखुपुरा गांव के फार्मेसिस्ट झोलाछाप डॉक्टर तिलकराम को शाम के समय दो युवकों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की स्थिति अभी ठीक है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से घटना मे इस्तेमाल किए गए दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें