मेरठ: पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में जड़ दिया पति को चांटा, हो गया हंगामा

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Dec 2020, 7:45 PM IST
  • मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में तब हंगामा हो गया, जब तारीख पर आए दंपत्ति में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
परिवार परामर्श केंद्र में आए दंपत्ति में विवाद हो गया

मेरठ.मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में तब हंगामा हो गया, जब तारीख पर आए दंपत्ति में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. पत्नी के ऐसा करने के बाद ससुर भी गुस्से में भर गया और उनसे मारपीट शुरू कर दी. हालांकि, परिवार के बीच हुए इस झगड़े को पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे शांत करवाया. बता दें, मवाना में रहने वाली युवती की शादी 25 अप्रैल 2019 में मवी कलां निवासी युवक से हुई थी.शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होने लगा.

जानें इस बार कब है खरना? छठ पूजा में क्या है इसका महत्व

जिसके बाद, इस साल की शुरुआत में युवती अपने मायके चली गई थी. दंपत्ति का यह मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया, जिसके बाद बुधवार को दंपत्ति को परिवार परामर्श केंद्र में बुलवाया गया. बातचीत के दौरान अचानक विवाहिता ने युवक को चांटा मार दिया. इसके बाद ससुर ने भी बहू की पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग कर थाने को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस उनको सिविल लाइन थाने ले आई. युवक ने बताया कि पत्नी स्वजनों से अलग होने का दबाव बना रही है. वह जाना नहीं चाहता.

वहीं, इस मामले में महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है. थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि महिला के पति और ससुर का चालान कर दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें