मेरठ: पत्नी आई घर तो पति ने बुलाई पुलिस, महिला ने दी जहर खाने की धमकी

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:14 PM IST
  • मेरठ के शेखपुरा टीपानगर में रहने वाला नगर निगम कर्मचारी पत्नी के घर आने पर परिवार वालों के साथ पुलिस थाने पहुंच गया. पुलिस को कहा कि पत्नी ने घर पर कब्जा कर लिया है. वह कुछ भी करके मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती है. पति थाने इसलिए गया क्योंकि उसकी पत्नी तीन साल बाद घर वापस आई है.
मेरठ: पत्नी आई घर तो पति ने बुलाई पुलिस, महिला ने दी जहर खाने की धमकी

मेरठ. शेखपुरा टीपानगर में रहने वाला नगर निगम कर्मचारी पत्नी के घर आने पर परिवार वालों के साथ पुलिस थाने पहुंच गया. पुलिस को इस दौरान उसने कहा कि पत्नी ने घर पर कब्जा कर लिया है. वह कुछ भी करके मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती है. पति थाने इसलिए गया क्योंकि उसकी पत्नी तीन साल बाद घर वापस आई है. 

शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम नगर निगम कर्मी के घर पहुंच गई है. वह अपने शेखपुरा टीपानगर के घर में अपनी मां, भाई, भाभी आदि के साथ रहता है. इनके साथ ही वह गुरुवार को थाने गया था.

पुलिस को निगम कर्मी ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. पत्नी छह महीने साथ में रहने के बाद अपने घर चली गई. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. इस दौरान पति ने पत्नी काफी समझाने की कोशिश भी की. इसके बाद पत्नी से विवाद के कारण कोर्ट में केस दायर कर दिया. 

गुरुवार दोपहर को पत्नी अपने पिता के साथ घर में जबरदस्ती घुस गई. धमकी देने लगी कि जहर खुद भी खा लेगी और बचे हुए लोगों को भी खिला देगी. इसके बाद युवक पति ने पुलिस से मदद मांगते हुए कहा कि पत्नी किसी भी मामले में फंसा सकती है. नगर निगम के कर्मचारी नेता भी पुलिस थाने पहुंच गए हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम ने उसके घर जाकर वीडियोग्राफी करवाई है. दोनों पक्षों के शाम को पुलिस थाने पहुंचने पर काउंसिंलिंग कराई गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें