मेरठ से किडनैप महिला का हरियाणा के ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर गैंगरेप, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Sep 2020, 8:03 PM IST
  • मेरठ के अहमदनगर से महिला का 11 अगस्त को अपहरण किया गया और हरियाणा ले जाया गया. महिला ने बताया कि तीन आरोपियों दिलशाद, अफसार और अशरफ ने उसके साथ वहां गैंगरेप किया.
मेरठ से अपहरण कर हरियाणा में महिला से गैंगरेप

मेरठ. मेरठ से अहमदनगर के महिला का अपहरण कर हरियाणा में बंधक बना कर रेप का मामला सामने आया है. अपहरण की जानकारी होने पर पुलिस आरोपियों के घर उनसे पूछताछ के लिए पहुंची. आरोपी घर पर तो नहीं मिले लेकिन दबाव में आकर महिला को नाटकीय तरीके से लिसाड़ी गेट के पास छोड़ दिया. उसके बाद सोमवार को महिला अपने घर पहुंची और उसने पूरा मामला बताया. इस मामले में महिला ने एक दूसरी महिला समेत चार लोगों पर अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाया है. 

मेरठ: धूम्रपान के शौकीन हुए ऑर्गेनिक, निकोटिन- तंबाकू फ्री बीड़ी आ रही पंसद

जानकारी के मुताबिक अहमदनगर कांच का पुल निवासी महिला का निकाह कुछ समय पहले न्यू इस्लामनगर में हुआ था. महिला एक माह पहले ही अपने घर आई थी. इस दौरान 11 अगस्त को महिला का तीन युवकों ने अपहण कर लिया. इस मामले में महिला की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद चौकी पुलिस ने आरोपियों के घर पूछताछ शुरू की. जब मामले का खुलासा हुआ तो इस अपहरण में मोहल्ले की ही एक महिला शामिल निकली. जो घटना के बाद से ही गायब थी.

मेरठ में फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगने वाले गैंग का बिल्डर बना शिकार!

बताया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से आरोपियों के परिवार पर दबाव की खबर आरोपियों तक पहुंच गई. इसके बाद ही महिला को सोमवार दोपहर लिसाड़ी गेट लाकर छोड़ दिया गया. इसके बाद महिला अपने घर पहुंची और पूरी घटना का खुलासा किया. महिला ने बताया कि मोहल्ले की ही महिला उसे किसी बहाने से अपने घर ले गई थी. वहां से हथियार के बल पर अपहरण किया और एक वैन में डालकर हरियाणा के रोहतक के पास फरवाना ले गए. वहां एक ईंट भट्ठे पर रखा. महिला ने बताया कि तीन आरोपियों दिलशाद, अफसार और अशरफ ने उसके साथ वहां गैंगरेप किया. अब पूरा मामला पुलिस के पास है और पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है. इस मामले में एसपी सिटी मेरठ ने कहा कि तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें