बेडरूम में पत्नी की लाश मिली, पति मौके पर नहीं, पुलिस जांच में जुटी

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 2:25 PM IST
  • मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम में एक महिला की हत्या कर दी गई. जिसकी सुचना उसके पड़ोसियों ने दी. जब पुलिस ने महिला के घर के अंदर जाकर देखा तो उसका शव बैडरूम में पाया गया.
घटना स्थल की जांच करती पुलिस

मेरठ. मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. महिला का शव उसके घर मे ही पड़ी हुई मिली. जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. तो इस घटना के बारे में उसके पति कोई जानकारी तक नहीं है. ये वारदात शिवपुरम में रविवार मि सुबह को हुआ है.

घटना स्थल पर पहुचे टीपीनगर के थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतिका की पहचान 50 वर्षीय अनिता के रूप में हुई है. जो अपने पति के साथ शिवपुरम में रह रह थी. उन्होंने ने आगे बताया कि महिला के घर मे पड़ोसियों ने कोई हलचल नहीं पाने पर उसे आवाज लगाई थी, लेकिन महिला ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब थाने की पुलिस वहां पहुची तब भी उन्होंने अंदर से कोई उत्तर नहीं दिया.

वाराणसी में अपराधियों का आतंक, घर लौट रहे बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

जिसके बाद हमने घर के जाकर देखा तो अनिता का शव बैडरूम में पड़ा हुआ पाया. वहीं जब उसके पति के बारे में पूछा गया तो वह भी घर पर मौजूद नही था. जब उसे फोन किया गया तब उसने अपने आपको शामली में बताया. वहीं मृतक अनिता का पति सेठपाल एक गैस सिलेंडर के ट्रक का ड्राइवर है. जिसके वजह से वह अक्सर घर के भर ही रहता है. वहीं उसे इस घटना के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है.

भैंस की तेरहवीं पर किसान ने दी दावत, ढ़ोल-नगाड़ों के साथ किया था अंतिम-संस्कार

पुलिस ने आगे बताया कि उसे जानकारी दे दी गई है. वह मेरठ के लिए रवाना हो चुका है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीओ ने आगे बताया कि मृतक अनिता के चेहरे पर घुसे का निशान है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें