मेरठ: अस्थाई जेल में बंद 5 बंदी व 12 गृहणियां भी कोरोना पॉजिटिव

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 9:47 AM IST
  • मेरठ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पहुंची 2572 अस्थाई जेल में अब तक 75 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
सांकेतिक तस्वीर

मेरठ। मेरठ में मंगलवार को कोरोना की आई रिपोर्ट में 40 नए मामले उभरकर सामने आए हैं. मंगलवार की रिपोर्ट में यह सभी 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

अस्थाई जेल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.मंगलवार को आई कोरोना की रिपोर्ट में अस्थाई जेल में निरुद्ध 5 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 12 गृहणियां भी संक्रमित पाई गई हैं. इस तरह अस्थाई जेल में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 से अधिक हो चुकी है.

वहीं जिले में अब कुल संक्रमित मामले 2572 तक पहुंच गए हैं.

मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार थापरनगर के हैंडलूम कारोबारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गोविंदपुरी कंकरखेड़ा के इंजीनियर, खैरनगर के हेल्थ केयर वर्कर, शास्त्रीनगर सेक्टर-2 की आशा वर्कर, चौक बाजार सरधना का इंजीनियर, कुटी चौराहा शास्त्रीनगर के पेंशनर, मिशन नंगली साही के दो साधु संक्रमित मिले हैं.

अस्थायी जेल से पांच और बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि ज्यादातर बंदी ठीक होकर आ चुके हैं. सरूरपुर के गांव भूनी से तीन, थापरनगर से चार, ब्रह्मपुरी में बाल एकेडमी स्कूल वाली गली से तीन, माछरा के अमीनाबाद गांव से छह कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 2572 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

98 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 2117 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. जिले में अब सिर्फ 357 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें 33 लोग होम आइसोलेट हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें