लोहे का रोल उतारते समय नीचे दबने से युवक की मौत, परिजनों ने मालिक पर लगाया आरोप
- मेरठ के टीपीनगर थानाक्षेत्र में ट्रक से लोहे का रोल उतारते समय युवक की दबने से मौत. युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने मालिक पर आरोप लगाया.
मेरठ. टीपीनगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ट्रक से लोहे का रोल उतारते समय एक युवक हादसे का शिकार हो गया. ट्रक से लोहे का रोल उतारते समय एक युवक उसके नीचे दब गया और दूसरा उसकी चपेट में आ गया. दोनों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक को परिजनों ने केएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया है.
मृत युवक की पहचान टीपीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी रोहित के रूप में हुई है. रोहित करीब दो साल से ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर के यहां माल उतारने और चढ़ाने का काम करता था. शुक्रवार को लोहे के रोल से भरा एक ट्रक आया जिस पर से रोहित अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर माल उतार रहा था. लोहे का रोल उतारने के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और रोहित भारी भरकम लोहे के रोल के नीचे आ गया, वहीं राहुल को भी लोहे के रोल की चपेट में आने से गंभीर चोटें लगी. रोहित को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया. शाम के समय पोस्टमार्टम के बाद रोहित का शव परिजनों को सौंपा गया. परिजनों ने देर रात से उसका अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों का कहना है सुबह थाने में तहरीर देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे.
मेरठ आंगनबाड़ी भर्ती: आवेदन की स्क्रूटनी शुरू, जानें कब तक आएगी मेरिट लिस्ट
थाना प्रभारी ने बताया कि माल उतारते समय रोहित की मौत हुई है. इसको लेकर अभी कोई तहरीर नहीं आई है. जैसे ही तहरीर मिलेगी उसके बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने लगाया मालिक पर आरोप:
परिजनों का कहना हादसे के कुछ देर तक तो मालिक साथ था लेकिन उसके बाद गायब हो गया. उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन स्वीच ऑफ आ रहा था. उसके बाद उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया. आरोप है कि घटना के एक घंटे बाद क्रेन आई तब तक रोहित उसी के नीचे दबा हुआ था.
अन्य खबरें
मेरठ में सौ रूपए पेटीएम कर बीस हजार का फोन ले उड़े फ्रॉड, जानें क्या है पूरा मामला
मेरठ: आंदोलन कर रहे PVVNL के इंजीनियरों की मांगी गई जानकारी, हो सकती है कार्रवाई
11 अक्टूबर से आनंद विहार से मेरठ होते हुए वैष्णोदेवी जाएगी स्पेशल ट्रेन, फुल डिटेल्स