मेरठ में बीएड एंट्रेंस शुरू, 18 हजार 800 एंट्रेंस के लिए रजिस्टर्ड

Smart News Team, Last updated: 09/08/2020 10:55 AM IST

  • मेरठ स्टूडेंट नियमों को भूले केंद्रों पर स्टूडेंट की एंट्री हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद हुई। केंद्रों के बाहर स्टूडेंट दो गज की दूरी के नियमों को भी भूल गए।
  • एडमिट कार्ड को फोटोकॉपी लेकर नहीं पहुंचने से स्टूडेंट को चक्कर काटने पड़े।हालांकि कुछ केंद्रों के आसपास फ़ोटो स्टेट की दुकानें देरी से खुली।प्रशासन द्वारा प्रतिबंध में ई-रिक्शा और ऑटो संचालन की छूट देने से स्टूडेंट को राहत मिली।
सभी केंद्रों पर ऐसे स्टूडेंट के लिए मास्क दिए गए जो स्टूडेंट मास्क लगाकर नहीं पहुंचे.
1/4 सभी केंद्रों पर ऐसे स्टूडेंट के लिए मास्क दिए गए जो स्टूडेंट मास्क लगाकर नहीं पहुंचे.
एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी कराने के लिए लाइन लगी रही।
2/4 एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी कराने के लिए लाइन लगी रही।
प्रतिबंध के बीच हो रहे इस एंट्रेंस में स्टूडेंट और परिजन निजी वाहनों से केंद्रों तक पहुंचे। सभी केंद्रों पर कार और बाइक की लाइन लगी रही।
3/4 प्रतिबंध के बीच हो रहे इस एंट्रेंस में स्टूडेंट और परिजन निजी वाहनों से केंद्रों तक पहुंचे। सभी केंद्रों पर कार और बाइक की लाइन लगी रही।
स्टूडेंट को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक केंद्र के अंदर रहना होगा। मेरठ में 18 हजार 800 एंट्रेंस के लिए पंजीकृत हैं।
4/4 स्टूडेंट को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक केंद्र के अंदर रहना होगा। मेरठ में 18 हजार 800 एंट्रेंस के लिए पंजीकृत हैं।