मेरठ: एमएलसी चुनाव में मतदान कराने के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां

Smart News Team, Last updated: 30/11/2020 01:01 PM IST

  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन खंड की 11 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होने जा रहा है. इस चुनाव में सभी पार्टिया पूरे जोर-शोर से चुनावी मैदान में उत्तर रही है. यूपी एमएलसी चुनाव 2020 में 11 सीटो पर 199 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है. राजनीतिक विशेषज्ञो के अनुसार इस बार सत्ताधारी भाजपा और सपा में काटें के टक्कर देखने को मिल सकती है. वही शिक्षण सगंठनों के प्रत्याशी ने चुनावी मैदान में सारी तैयारी पूरी कर ली है.
मेरठ में एमएलसी चुनाव के लिए रवाना होती पैलिंग पार्टिया
1/6 मेरठ में एमएलसी चुनाव के लिए रवाना होती पैलिंग पार्टिया
मतदान स्थल पर रवाना होने से पहले जानकारी लेते कर्मचारी
2/6 मतदान स्थल पर रवाना होने से पहले जानकारी लेते कर्मचारी
रवाना होने से पहले मतदान पेटियों की जांच करते मदतान कर्मी
3/6 रवाना होने से पहले मतदान पेटियों की जांच करते मदतान कर्मी
वैलिट पेपर जांच करते हुए पीठासीन अधिकारी
4/6 वैलिट पेपर जांच करते हुए पीठासीन अधिकारी
मतदान में अपनी डयूटी की जानकारी लेते पुलिस कर्मी
5/6 मतदान में अपनी डयूटी की जानकारी लेते पुलिस कर्मी
मेरठ विक्टोरिया पार्क से एमएलसी चुनाव की तैयारी देखने पहुंचे अधिकारी
6/6 मेरठ विक्टोरिया पार्क से एमएलसी चुनाव की तैयारी देखने पहुंचे अधिकारी