MLC चुनाव फोटो: मेरठ डीएन कॉलेज के बाहर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई बहस
Smart News Team, Last updated: 01/12/2020 11:43 AM IST
- मेरठ में एमएलसी चुनाव के दौरान डीएन कॉलेज के सामने टेबल लगाने को लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओ में बहस हो गयी. पुलिस ने कॉलेज के बाहर लगे सभी टेबलो को हटवा दिया. मदतान के दौरान इन टेबल पर भीढ़ लग रही थे. जिससे कोरोना के फैलने का खतरा मंड़रा रहा था.
_1606801611925_1606802842539.jpeg)
1/5 मेरठ में एमएलसी चुनाव के दौरान डीएन कॉलेज के बाहर लगे टेबल को हटाती पुलिस

2/5 टेबल हटाने के दौरान पुलिस और लोगों में होती बातचीत

3/5 आधिकारियों ने कॉलेज के बाहर से टेबल हटाने को कहती मेरठ पुलिस
_1606801611918.jpeg)
4/5 टेबल हटाने के बाद कुर्सी को लेकर जाता कार्यकर्ता

5/5 टैबिल हटाने को लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता के बीच बहस होती हुए