महाशिवरात्रि के मौके पर मेरठ के काली पलटन मंदिर पहुंचे हजारों श्रद्धालु
Smart News Team, Last updated: 11/03/2021 11:10 AM IST
- मेरठ में महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए काली पलटन मंदिर पहुंचे. बुधवार देर शाम से मंदिर के लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. शिव भक्तों ने रात 12 बजे से भगवान शिव को जल अर्पित करना शुरु किया. इस मौके पर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे.

1/4 महाशिवरात्रि के मौके पर काली पलटन मंदिर पहुंचे श्रद्धालु.
_1615439904753_1615441030523.jpeg)
2/4 काली पलटन मंदिर में लाइन में लगे श्रद्धालु.

3/4 मंदिर के बाहर से पूजा करते शिव भक्त.

4/4 काली पलटन मंदिर में रात से शिव भक्तों की भीड़ लगनी शुरु हो गई थी.