100 करोड़ रुपए से मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने का खाका तैयार, मीटिंगों का दौर जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 28th Oct 2020, 1:16 AM IST
  • स्मार्ट सिटी योजना के तहत 100 करोड़ रुपए से मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है. इसके लिए नगर आयुक्त कार्यालय में मीटिंगों का दौर जारी है. जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.
स्मार्ट सिटी योजना मेरठ 

मेरठ. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शासन की ओर से स्मार्ट सिटी को प्रत्येक वित्तीय वर्ष 500000000 का बजट का प्रावधान किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष 2000-1920 में नगर आयुक्त कार्यालय की ओर से 291 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भेजे जाने के बावजूद शासन की ओर से बजट राशि जारी नहीं की जा सकी थी. अब शासन की ओर से नगर आयुक्त कार्यालय को पिछले वित्तीय वर्ष के 50 करोड़ तथा मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 के 500000000 यानी कुल धनराशि 100 करोड़ रुपए के प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने को कहा गया है. इसको लेकर नगर आयुक्त कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

अब तक हुई बैठकों में नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी योजना के तहत महानगर में मल्टी लेवल पार्किंग, नौचंदी मेला मैदान में हाट बाजार को विकसित करने के अलावा महानगर परिक्षेत्र स्कूलों को स्मार्ट बनाने के साथ ही शहर की एक सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है.

मेरठ के इस गांव में नहीं मनाया जाता दशहरा बल्कि होता है हवन, जाने वजह

इस संबंध में नगर आयुक्त अरशद कुमार चौरसिया ने बताया कि शासन से मांगे गए प्रस्ताव के तहत मेरठ को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. काफी हद तक चयनित किए गए प्रस्तावों पर सहमति भी बन गई है. महानगर की किस सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है इसको लेकर अभी विचार किया जा रहा है. प्रस्ताव तैयार होते ही शासन को भेज दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें