मेरठ में सोमवार को कोरोना के 164 नए मामले आए सामने, कोई मौत नहीं
- मेरठ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मौसम में सर्दी आते ही एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. मेरठ में कोरोना की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई है,लेकिन खतरा टला नहीं है.

मेरठ. मेरठ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मौसम में गिरावट आते ही एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. मेरठ में कोरोना की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई है,लेकिन खतरा टला नहीं है. सोमवार को 5238 सैंपलों की जांच में 164 लोगों में यह वायरस मिला. वहीं अब कमिश्नर अनिता सी मेश्राम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पुलिस महकमे में भी काफी हडकंप मचा हुआ है. वहीं, इसको लेकर सीएमओ डाक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि 757 सैंपलों की जांच अभी लंबित है और 916 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
संयुक्त व्यापार संघ ने नहीं दिया किसान आंदोलन का साथ, बोले शहर में खुलेंगी दुकान
सीएमओ ने बताया कि इस खतरनाक वायरस से 153 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. हालांकि, गनीमत ये रही कि शहर में कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली के आसपास के जिले में भी हाल बेहाल है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में हर चौथे आदमी को कोरोना ने घेर लिया है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है.
अन्य खबरें
मेरठ: पूर्व प्रधान के घर में घुसकर की फायरिंग, हमले में पिता-पुत्र को लगी गोली
मेरठ : कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, फसलों को भी हो सकता है नुकसान
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर होगी बेरिकेडिंग, प्राइवेट वाहनों को प्रवेश नहीं
मेरठ: प्रेमिका को लेकर दंपत्ति में हुआ विवाद, पत्नी को दे दिया तीन तलाक