मेरठ में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले मिले, जिनमें एमबीबीएस का एक छात्र शामिल

Smart News Team, Last updated: Thu, 6th Aug 2020, 8:51 PM IST
  • मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में 46 नए मामले सामने आए, इनमें से एक एमबीबीएस का छात्र और दो एडवोकेट शामिल है
कोरोना वायरस

यूपी के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। मेरठ में बढ़े कोरोना संक्रमण के कारण यूपी के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 46 नए मरीज सामने आए है. अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2333 हो गई है. एक मरीज की इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई.

1960 सैंपल की लैब से रिपोर्ट में 46 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव आए मरीजों में ईशा पुरम कालोनी में रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्य संक्रमित मिले हैं. इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की चेन तलाश कराई जा रही है.

सीएमओ डॉ राजकुमार के अनुसार नए मिले मरीजों में एमबीबीएस का एक छात्र, दो अधिवक्ता जिनमें एक महिला अधिवक्ता शामिल है कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनके अलावा ठेकेदार, सर्विसमैन, हेल्थ वर्कर, गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। 46 मरीजों में 19 नए मरीज है, जबकि शेष मरीज पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क वाले हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें