मेरठ: फरार बदमाश बदन सिंह बद्दो फेसबुक पर सक्रिय, पुलिस नहीं लगा पा रही पता
- मेरठ: ढ़ाई लाख रुपये इनामी शातिर बदमाश बदन सिंह बद्दो को पकड़ने के लिए पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. हालांकि, इतनी ताकत लगाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ ढ़ाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो का कोई सुराग नहीं लगा है.

मेरठ: ढ़ाई लाख रुपये इनामी शातिर बदमाश बदन सिंह बद्दो को पकड़ने के लिए पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. हालांकि, इतनी ताकत लगाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ ढ़ाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो का कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि, हैरत की बात यह कि शातिर बदमाश फेमस और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर लगातार एक्टिव है. वह लोगों की पोस्ट पर कमेंट कर रहा है. इन सबके बावजूद पुलिस बदमाश को पकड़ना तो दूर उसकी लोकेशन तक का भी पता नहीं लगा पाई है.
मेरठ में कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर पर कुर्की की कार्रवाई
बता दें, बदन सिंह बद्दो के खिलाफ 28 मार्च 2020 को लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. उस पर फिरौती, हत्या, हत्या की कोशिश,अवैध हथियार रखने, उनकी आपूर्ति करने और बैंक डकैती जैसे 40 मामले दर्ज हैं. वहीं, बदन सिंह बद्दो को पकड़ने में नाकामयाब पुलिस उसकी नामी और बेनामी संपत्ति तक तलाश नहीं कर पाई है. पुलिस बद्दो को फाइनेंस करने वाले और उसके नाम से रंगदारी मांगने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है.
बदन सिंह बद्दो के फरार होने के बाद पुलिस ने शनिवार को उसकी घर की कुर्की की थी. बदन सिंह ने अपने घर को पूरी तरह से किले की तरह बनाया हुआ है. उसके घर से पुलिस को घर सारा सामान मिला.
अन्य खबरें
मेरठ: 2019 से फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बद्दो की कोठी पुलिस ने की कुर्क
मेरठ: जब शादी में जाति बन गई 'दीवार', तो प्रेमिका ने फंदे से लटक दे दी अपनी जान