मेरठ: सुबह में बढ़ी सर्दी, तो प्रदूषण से लोगों का हाल हुआ बेहाल
- मेरठ: जिले में नवंबर शुरू होने के साथ ही लगातार ठंड भी बढ़ती जा रही है. जिले में सुबह-सुबह कोहरे के होने से शाम तक ठंडक रहती है.
_1604840294434_1604840300911.jpg)
मेरठ: जिले में नवंबर शुरू होने के साथ ही लगातार ठंड भी बढ़ती जा रही है. जिले में सुबह-सुबह कोहरे के होने से शाम तक ठंडक रहती है. वहीं, दिनभरह में कुछ जगहों पर स्मॉग भी देखा जा रहा है. रविवार को भी सुबह की शुरुआत तेज सर्दी के साथ हुई. शहर में स्मॉग की परत छाई हुई है. यहां सुबह और शाम को कोहरा नजर आने लगा है. इसके साथ ही खतरनाक संकेत यह है कि स्मॉग के चलते भी हालात बेकाबू हो सकते हैं. सुबह और शाम के तापमान में कमी आ रही है. स्मॉग के साथ प्रदूषण का भी भय सताने लगा है.
महंगाई और अपराध को लेकर सपा करेगी आंदोलन, योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी
हालांकि, दिवाली नजदीक है, ऐसे में प्रदूषण से हालात बद से बदतर हो सकते हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी एक्यूआइ में भी एनसीआर के शहर 'गंभीर' की श्रेणी में बने रहे. धारूहेड़ा पिछले 24 घंटे के औसत 474 एक्यूआइ के साथ देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर बना. दिल्ली में भी एक्यूआइ 427 दर्ज की गई. शुक्रवार की शाम चार से शनिवार शाम चार बजे तक के मेरठ के एक्यूआइ का औसत 348 रहा जो कि 'बहुत खराब' की श्रेणी में दर्ज किया जाता है.
अन्य खबरें
मेरठ : दूसरे दिन भी बिजली शिविरों में उमड़ी भीड़, समस्याओं किया गया समाधान
कबाड़ी गैंग पर मेरठ पुलिस की छापेमारी, भारी संख्या में गाड़ियों के इंजन बरामद