Viral Video: लड़की है या अजूबा, दहाड़ते हुए खूंखार शेर को गोद में उठाकर ले गई…
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की आधी रात में दहाड़ रहे खूंखार शेर को गोद में उठाकर ले जाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
_1641363132034_1641363137440.jpeg)
शेर को देखकर किसी की भी हालत खराब हो जाए. सोचिए अगर कोई खूंखार शेर आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है आप वहां से बच निकलने की कोशिश करेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक लड़की आधी रात में भाग रहे शेर को गोद में उठाकर ले जाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
जानकारी के अनुसार यह घटना कुवैत की बताई जा रही है. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह शेर पालतू शेर है. जो घर से बाहर भाग गया था. शेर से भागने की जानकारी मालिक ने पुलिस को दी. अपने पालतू शेर की तलाश में घर के सभी लोग उसे ढूंढने के लिए रात में ही निकल पड़े. इस बीच शेर को सड़क पर टेहलता हुआ देख लिया गया. शेर को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचकर लड़की ने शेर को गोद में उठा लिया और घर ले जाने के लिए गाड़ी में डाल दिया.
My neighbor and her dog seemed to not be getting along last night pic.twitter.com/fUGcpuTkMY
— Arlong (@ramseyboltin) January 3, 2022
अरब टाइम्स की खबर के मुताबिक, कुवैत मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर को भी शेर के भाग जाने की खबर दे दी गई थी. हालांकि मालकिन पुलिस के आने से पहले ही शेर को पकड़ कर ले गई. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की और उसके पिता शेर के ओनर है.
तील लाख से ज्यादा लोगों ने देका वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को Arlong ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने कैप्शन लिखा कि - 'ऐसा लग रहा था कि मेरे पड़ोसी और उसके कुत्ते का कल रात आपस में मेल नहीं हुआ.' वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि 24 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किया है.
अन्य खबरें
'दुल्ला भट्टी' के बिना अधूरा है लोहड़ी पर्व, लड़कियों को बेचने से जुड़ी है कहानी
Viral Video: मोह-मोह के धागे पर दादी ने बांधा समा, सुनते रह गए लोग
सड़क किनारे भुट्टा बेचता नजर आया विराट कोहली का हमशक्ल, फोटो हुई वायरल
बेघर शख्स के पास बैठे कुत्ते ने पहले किया प्यार,फिर लगाया गले, दिल छू लेगा Video