मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जल्द ही आर्किटेक्ट तैयार करेंगे खांका

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 5:03 PM IST
  • मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही प्रशिक्षित आर्किटेक्ट स्मार्ट सिटी का डिजाइन तैयार करेंगे. इसके लिए नगर निगम कंसलटेंट नियुक्त करने टेंडर निकाला है.
मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू

मेरठ.मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही प्रशिक्षित आर्किटेक्ट स्मार्ट सिटी का डिजाइन तैयार करेंगे. इसके लिए नगर निगम कंसलटेंट नियुक्त करने टेंडर निकाला है. 25 नवंबर को यह टेंडर खुलेगा. जिसके बाद चयनित प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी. बता दें, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शासन हर साल मेरठ को 50 करोड़ रुपये देगा. योजना के तहत 100 करोड़ की परियोजनाओं के डीपीआर शासन से मांगे गए हैं.

मेरठ: निजी आईटीआई संस्थानों में नहीं बढ़ेगी फीस, प्रशासन ने लिया फैसला

इस योजना के तहत नगर निगम ने स्मार्ट स्कूल, मल्टीलेवल पार्किंग और नौचंदी ग्राउंड को हाल्ट बाजार के रूप में विकसित करने की परियोजनाएं फाइनल की हैं. स्मार्ट सिटी को लेकर मुख्य अभियंता निर्माण यशवंत कुमार ने बताया कि ई टेंडर के जरिए कसंल्टेंट नियुक्त किए जाएंगे. डीपीआर आर्किटेक के द्वारा तैयार कराया जाएगा, ताकि परियोजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें