बसंत पंचमी 2022 पर विवाह के लिए दोषरहित परम श्रेष्ठ योग, ऐसे लोग कर सकते हैं शादी

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 27th Jan 2022, 2:59 PM IST
  • बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की पूजा का दिन होता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि इस दिन को विवाह के लिए सबसे अच्छा और शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन खूब शादियां होती है. इसका कारण बसंत पंचमी पर बनने वाला शुभ योग होता है.
बसंत पंचमी पर विवाह के लिए शुभ योग (फोटो-सोशल मीडिया)

बसंत पंचमी के साथ ही वसंत ऋतु का आगमान होता है. इस साल बंसत पंचमी का त्योहार 5 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन बुधादित्य योग, केदार योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग एक साथ बन रहा है. वहीं इस दिन शनिवार भी पड़ रहा है. इसलिए बसंत पंचमी का ये दिन किसी भी शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता रहा है. इस दिन आप शादी-विवाह से लेकर, गृह प्रवेश, नौकरी पेशा के लिए आवेदन, किसी नए काम की शुरुआत आदि जैसे कार्य कर सकते हैं.

बता दें कि बसंत पंचमी के मौके पर खूब विवाह होते हैं. कहा जाता है कि इस दिन अबूझ विवाह के लिए सर्वश्रेष्ठ योग होता है. इस शुभ मुहूर्त पर उन लोगों का विवाह होता है जिनके लिए विवाह के कोई मुहूर्त नहीं निकल पाते. ऐसे लोगों के लिए ये दिन बेहद उतत्म होता है.

त्रिदेवों से मां सरस्वती को मिले 12 नाम, 11 बार जप करने से मिलेगा विद्या का वरदान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बंसत पंचमी पर पूरे दिन दोषरहित परम श्रेष्ठ योग होता है. साथ ही इस दिन रवि योग भी लगता है, जो किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ होता है. इतना ही नहीं बसंत पंचमी पर अमृत सिद्धी योग भी होता है. अमृत योग के दिन जो भी कार्य किए जाते हैं वह अच्छे से संपन्न होता है.

बसंत पंचमी पर ऐसे लोग कर सकते हैं शादी-

1. जिनकी शादी कई कारणों से शादी नहीं हो पा रही है और लगातार बाधा आ रही हो.

2. शादी के लिए वर पक्ष और वधु पक्ष राजी हों लेकिन शादी के लिए गुण आपस में नहीं मिल पा रहे हो.

3. शादी के लिए कोई शुभ मुहुर्त नहीं निकल पा रहा हो.

4. जिन्हें तुरंत शादी करनी हो ऐसे सभी लोग बसंत पंचमी के दिन विवाह कर सकते हैं.

Masik Shivratri: मासिक शिवरात्रि पर राशि के अनुसार करें उपाय, मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें