'UP में का बा' का जवाब 'UP में बाबा',बुंदेली भाषा में की CM योगी के काम की तारीफ

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 3:53 PM IST
  • यूपी में का बा गाने से यूपी की सियासत का तापमान बढ़ाने वालीं नेहा सिंह राठोड़ के गाने की तर्ज पर ही बुंदेलखंडी अनामिका जैन ने बुंदेलखंडी भाषा में 'यूपी में बाबा' गाना गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बुंदेलखंडी अनामिका जैन ने बुंदेलखंडी भाषा में 'यूपी में बाबा' गाना गया

मेरठ. भारत निर्वाचन आयोग ने भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रैलियों और रोड शो पर रोक दी हो, मगर डिजिटल तरीके से चुनावी प्रचार जोरों से चल रहा है. आराप-प्रत्यारोप के साथ-साथ गीतों के माध्यम से भी जंग छिड़ी हुई है. भाजपा सरकार के खिलाफ ‘यूपी में का बा’ गाने के बाद एक और गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूपी में का बा गाने से यूपी की सियासत का तापमान बढ़ाने वालीं नेहा सिंह राठोड़ के गाने की तर्ज पर ही बुंदेलखंडी अनामिका जैन ने बुंदेलखंडी भाषा में 'यूपी में बाबा' गाना गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की रहने वाली अनामिका जैन ने अपने गाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियों को गाने का रूप दिया है. ‘यूपी में बाबा’ नाम का यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. खुद को बंदेलखंड की बेटी बताते हुए बंदेलखंडी भाषा में अनामिका गाती हैं- “जौन जे का बा, का बा लग्यैन चल्यावे, उन्हेंन ते हम आये बतावे… एतै नहीं है कछु दिखावा. काहे के, यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा.

 

 

अनामिका आगे गाती है कि गोरखपुर को जो संन्‍यासी, मन में ले के मथुरा-काशी, जबसे लखनऊ में जा बैठे, यूपी भर की मिटी उदासी. राजमहल को मंदिर कर दो, जब जनता को मिले बुलावा. काय कैं यूपी में बाबा हैं, यूपी में बाबा.

गणतंत्र दिवस पर लिखा गाना

जानकारी के मुताबिक अनामिका जैन अंबर ने यूपी में बाबा हैं...गीत गणतंत्र दिवस पर लिखा है. यूपी में का बा...नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी में गाया है जबकि अनामिका जैन अंबर ने अपना गीत बुंदेलखंडी में लिखा और उसी अंदाज में गाया है.

13 लाख लोगों ने देखा वीडियो

अनामिका जैन ने यह गाना अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को 13 लाख लोगों ने देख लिया है जबकि 16 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं पांच हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को रिट्विट किया है. वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट भी किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें