चाणक्य नीति: इन बातों का ध्यान रखने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं आप पर सहाय

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 2:49 PM IST
  • मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी उस पर कृपा बनाए रखें. अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहे, तो चाणक्य की इन नीति का पालन जरुर करें
चाणक्य की नीति

मां लक्ष्मी को हिंदू धर्म में धन- धान्य से परिपूर्ण करने वाली देवी के रुप में माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी ने अपनी कृपा बना दी उसे किसी भी प्रकार से किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती है. तो वहीं अगर किसी से लक्ष्मी माता रूठ जाती हैं तो उसके जीवन में बहुत सारी चीजों की तंगी आ जाती है, और हमेशा क्लेश का माहौल देखने को मिलता है. ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आचार्य चाणक्य ने तीन बातें नीति शास्त्र में बताई थीं. आइए जानते हैं चाणक्य नीति के बारे में

  1. चाणक्य का मानना है कि अगर एक ज्ञानी पुरुष डांटता है तो उससे बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है, जिससे भविष्य उज्जवल हो सकता है. इसलिए खुद को मूर्खों की बहस में कभी भी बुद्धिमान साबित करने की कोशिश ना करें. उससे अच्छा रहेगा कि किसी ज्ञानी पुरुष की डांट सुन लें. चाणक्य के अनुसार जो विद्वानों का सम्मान करते हैं उन पर मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती है.

2.  चाणक्य के अनुसार अन्न का भंडारण जिस घर में सही तरीके से होता है, और गरीबों की मदद की जाती है, अन्न का सम्मान होता हो, और लोग पशु-पक्षियों को अनाज खिलाते हैं. मां लक्ष्मी उनपर अपनी असीम कृपा को बरसाती रहती हैं. 

3.  चाणक्य का कहना है स्त्री को हमेशा ही मां लक्ष्मी का रूप माना जाता रहा है. इसलिए स्त्री का सम्मान जिस घर में होता है और पति पत्नी के बीच मान-सम्मान बना रहता है. मां लक्ष्मी उस घर में वास करती है. मां लक्ष्मी ऐसे घर में बिलकुल भी रहना पसंद नहीं करतीं, जहां हमेशा ही पारिवारिक कलह बना रहे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें