मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 132 नए संक्रमित, पांच की मौत
- मेरठ में लगातार कोरोनावायरस फैलता जा रहा है. मौसम में गिरावट आते ही एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में तो हालात बेहद ही खराब हैं. हालांकि, दिल्ली के आसपास के जिले में भी हाल बेहाल है.

मेरठ.मेरठ में लगातार कोरोनावायरस फैलता जा रहा है. मौसम में गिरावट आते ही एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में तो हालात बेहद ही खराब हैं. हालांकि, दिल्ली के आसपास के जिले में भी हाल बेहाल है. मेरठ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही हर रोज मौत भी हो रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में हर चौथे आदमी को कोरोना ने घेर लिया है. मेरठ में बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में सीसीएसयू के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा समेत 132 नए मरीज मिले.
मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 307 नए केस आए सामने, एक की मौत
बता दें, बुधवार को कोरोना से मेरठ में पांच मरीजों की मौत हो गई. बुधवार को कुल 6236 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 132 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित निकले. 177 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. मेरठ में प्रशासन कोरोना नियंत्रण का प्रयास कर रहा है, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.
अन्य खबरें
कृषि कानून के विरोध में प्रसपा के नेता मेरठ में कलक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन
एमएलसी चुनाव: मेरठ में टेबल पर मतगणना काउंटिंग को लेकर हुआ हंगामा