मेरठ में कोरोना का कहर बरकरार, लगातार बढ़ रहा है संक्रमित मरीजो का आंकड़ा

Smart News Team, Last updated: Thu, 24th Sep 2020, 5:27 PM IST
  • मेरठ व आसपास के जिलों में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मेरठ में दो की मौत से मृतक संख्या हुई 215 , वही मेरठ में 236 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संक्रमितों की संख्या हुई 7936
प्रतीकात्मक तस्वीर 

मेरठ। मेरठ में स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, मेरठ में सितंबर माह में मरीजों का आंकड़ा तेजी से दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, वहीं बात करे आसपास के जिलों की तो वहां भी कोरोना का कहर जारी है. पांच मरीजो की मौत हो गई जबकि 516 नए संक्रमित मिले है.

मेरठ के सीएमओ डॉ ० राजकुमार ने बताया कि मेरठ दो मरीजो की मौत से मृतक की संख्या 215 हो गई है. 236 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संक्रमितों की संख्या 7936 हो गई है. बात करे सहारनपुर में एक पीड़ित की मौत से संख्या 96 हो गई है. 54 नए केस मिलने से संख्या 6578 हो गई है. मुजफ्फरनगर में भी यही हाल नज़र आ रहा है वहा एक मौत से मृतक संख्या 63 पहुंच गई है. 86 संक्रमित मिलने से संख्या 4243 हो गई है.

अगर बात बुलंदशहर की करे तो वहां 30 नए केस मिलने से संख्या 3434 हो गई है. बिजनौर में एक मौत से मृतक संख्या 40 हो गई है. 86 संक्रमित मिलने से संख्या 2850 हो गई है. शामली में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संख्या 2193 हो गई है. बागपत में आठ नए केस मिलने से पॉजिटिव संख्या 1246 तक पहुंच गई है.

आपको बतादे की मेरठ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मेरठ मे मरीजों का आंकड़ा बुधवार को एक बार फिर दो सौ से ज्यादा बढ़ गया. 3359 सैंपलों की जांच में 236 में वायरस मिला. जिसमें तीन मरीजों की मरीजों की जान भी चली गई. मेरठ सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि संक्रमितों में बड़ी संख्या में सैन्यकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, व्यवसायी, कैदी और छात्र समेत कई अन्य वर्गों के लोग संक्रमित हुए हैं. 477 सैंपलों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.

मेरठ: कृषि बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के छात्र संगठन का पैदल मार्च

मेरठ में बुधवार को राहत की खबर भी सामने आयी. यहां 149 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक 5664 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 596 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं साथ ही मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में करीब डेढ़ सौ मरीज भर्ती हैं जिसमे तीन मरीजों की मौत हो गई.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें