मेरठ: कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 112 नए संक्रमित, एक की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Dec 2020, 5:44 PM IST
  • मेरठ में लगातार कोरोना वायरस फैलता जा रहा है. मौसम सर्दी बढ़ते ही एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में तो हालात बेहद ही खराब हैं. हालांकि, दिल्ली के आसपास के जिले में भी हाल बेहाल है.
मेरठ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार

मेरठ. मेरठ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही हर रोज मौत भी हो रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में हर चौथे आदमी को कोरोना ने घेर लिया है. मेरठ में शनिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में 112 मरीज आ गए, वहीं, इस खतरनाक वायरस से शहर में एक मरीज की मौत हो गई.

बता दें, शनिवार को मेरठ में 6485 सैंपलों की जांच की गई थी. यह दिसंबर माह में सबसे कम संक्रमण दर रही है. 897 सैंपलों की रिपार्ट आनी अभी बाकी है. वहीं, सीएमओ डाक्‍टर अखिलेश मोहन ने बताया कि मेरठ में 930 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

योगी के मंत्रिमण्डल में होगा विस्तार, 6 से 7 नए होंगे शामिल कुछ की होगी विदाई

वहीं, शुक्रवार को इस खतरनाक वायरस से 296 लोग संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, सीएमओ डाक्‍टर अखिलेश मोहन ने बताया था कि शुक्रवार को मिले 192 मरीजों में से 80 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 या इससे अधिक की है. बढ़ती उम्र के व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित मिलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें