मेरठ में आज पहुंचेगी कोरोना वैकसीन की पहली खेफ, स्वास्थ्य विभाग में उत्साह

Smart News Team, Last updated: Wed, 13th Jan 2021, 3:48 PM IST
  • मेरठ: कोरोनावायरस के वैकसीन लगने की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को मेरठ में वैकसीन की पहली खेप पहुंच रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में काफी एक्साइटमेंट है.
मेरठ में वैकसीन की पहली खेप पहुंच रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में काफी एक्साइटमेंट है.

मेरठ: कोरोनावायरस के वैकसीन लगने की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को मेरठ में वैकसीन की पहली खेप पहुंच रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में काफी एक्साइटमेंट है. इन वैकसीन को तीन दिनों तक कोल्ड चेनों में रखने के बाद 16 को 12 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. पहले दिन 12 सौ लोगों को वैकसीन लगाई जाएगी. इसको लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि उत्तर भारत में हर जगह वैकसीन करनाल से भेजी जाती है. मेरठ में पहले चरण में करीब 19 हजार लोगों का टीकाकरण होगा, जिसे तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा. बुधवार को जिले में वैकसीन का इंसुलेटेड वाहन पहुंचेगा.

इसके बाद जोनल डिपो में भंडारण करने के बाद सभी जिलों के लिए जरूरी डोज भेजी जाएगी. जिले की सभी 28 कोल्ड चेनों को अपग्रेड किया गया है. यहा पर वैकसीन का भंडारण -2 से -8 डिग्री सेल्सियस के बीच किया जाएगा. इस दौरान जिले के 12 केंद्रों पर टीकाकरण होगा, जहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी. कई अन्य विभागों का सहयोग लिया जा रहा है. मेरठ में 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होगा, जिसके लिए सभी केंद्रों पर कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी. जिले में तीन हजार लीटर से ज्यादा भंडारण की क्षमता है.

UP पंचायत चुनाव: BJP ने जारी की गाइडलाइन, कई दावेदारों के हाथ लगी निराशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 38 हजार लोगों को टीका लगाने के लिए 35 केंद्रों पर सप्ताह में दो बार 71 सत्र आयोजित किए जाएंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें