मेरठ में कोरोना का बढ़ा दायरा, 337 नए संक्रमित आए सामने, तीन की मौत

Smart News Team, Last updated: Sat, 28th Nov 2020, 10:57 PM IST
  • मेरठ में लगातार कोरोनावायरस फैलता जा रहा है. मौसम में गिरावट आते ही एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में तो हालात बेहद ही खराब हैं. हालांकि, दिल्ली के आसपास के जिले में भी हाल बेहाल है.
मेरठ में कोरोना की तीसरी लहर

मेरठ.मेरठ में लगातार कोरोनावायरस फैलता जा रहा है. मौसम में गिरावट आते ही एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में तो हालात बेहद ही खराब हैं. हालांकि, दिल्ली के आसपास के जिले में भी हाल बेहाल है. मेरठ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही हर रोज मौत भी हो रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ में हर चौथे आदमी को कोरोना ने घेर लिया है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए. मेरठ में प्रशासन कोरोना नियंत्रण का प्रयास कर रहा है, लेकिन हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं मेरठ जिले में संक्रमण की दर में मामूली कमी जरूर आई है, लेकिन दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

मेरठ: शख्स का गुम हो गया था मोबाइल, महिलाओं ने वापस लौटाया

शुक्रवार को 6315 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 197 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित निकले. बता दें, इस खतरनाक वायरस से शुक्रवार को नौ महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि 1854 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. 114 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. 2074 एक्टिव मरीज हैं, जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं. इतने ही मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं. शुक्रवार को सैंपलों की कुल संख्या पाच लाख पार कर गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें