मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में बेटी ने सौतेले पिता का अपहरण करा वसूली फिरौती

Smart News Team, Last updated: Fri, 27th Nov 2020, 10:11 PM IST
  • भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मेरठ में दिल्ली-देहरादून एन एच-58 को किसानों ने जाम कर दिया है. किसान कंकर खेड़ा बाईपास पर धरने पर बैठ गए हैं. किसानों ने ऐलान किया है कि हाईवे तब तक जाम रहेगा जब तक उनकी मांगों पर सरकार कार्रवाई नहीं कर देती. किसान ट्रैक्टर ट्राली के साथ एनएच-58 पर धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं मुजफ्फरनगर से किसानों के दिल्ली कूच करने की सूचना आ रही है. इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. किसानों के बार्डर पहुंचने की आहट लगते ही पुलिस ने दादरी में बेरिकेड लगाकर ट्रैफिक को रोक दिया है. दादरी से दादरी सलावा मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. इससे जाम की स्थिति बनी हुई है. 
  • कोरोना की वजह से मेरठ कॉलेज में इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ज्ञानेंद्र शर्मा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले काफी समय से डायबीटिज की समस्या थी. तीन दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. गुरुवार देर रात उन्होंने आईसीयू में अंतिम सांस ली. उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है, जिन्हें घर पर ही क्वारंटाइन किया गया. पिछले 24 घंटों में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है जबकि 188 नए मरीज सामने आए हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 1995 पहुंच गई है. 
  • परतापुर थाना क्षेत्र के गांव रिठानी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. बेटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने सौतेले पिता का अपहरण कराया और ढाई लाख रुपए की फिरौती वसूल ली.आरोपी पुत्री स्वयं को भाजपा नेत्री बताती है और इस वारदात के बाद से वह फरार है. पुलिस ने इस मामले में उसके कातिल प्रेमी को गिरफ्तार किया है. मामला इसी साल 18 फरवरी का है. रिठानी गांव निवासी कुलदीप सिंह का अपनी बेटी आरती सागर से प्रापर्टी बेचने को लेकर विवाद हो गया था. जिसे लेकर आरती ने मारपीट कर पिता का अपहरण कराया और फिरौती मांगी. फिरौती मिलने पर पिता को रिहा कर दिया गया. फिलहाल आरोपी युवती की तलाश पुलिस कर रही है. 
  • दो साल के भीतर पूरे वेस्ट यूपी की तस्वीर बदलने जा रही है. 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से हाईवे का जाल बिछाया जाएगा. इस कड़ी में बुलंदशहर हापुड़ नेशनल हाईवे 235 का शुभारंभ हो चुका है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने इस हाईवे का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस हाईवे की 31 दिसंबर तक तय डेडलाइन फिलहाल 31 जनवरी हो गई है. उधर नीतिन गडकरी ने दिल्ली, सहारनपुर, देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सहित कई हाईवे बनाए जाने की घोषणा भी की. सभी प्रोजेक्ट को मिलाकर अगले दो साल में करीब 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
मेरठ बुलेटिन
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें