सूर्यग्रहण और खरमास के बाद भी व्रत-त्योहार से भरा है दिसंबर का महीना, देखें लिस्ट

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 8:50 AM IST
  • साल 2021 का आखिरी महीना दिसंबर में खूब व्रत-त्योहार है. हालांकि इस महीने सूर्य ग्रहण है और खरमास भी लग रहा है. लेकिन इसके बावजूद व्रत और त्योहारों में कोई कमी नहीं आएगी. आज से दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. यहां देखिए दिसंबर महीने में पड़ने वाले सभी तीज-त्योहार, व्रत और पूजा की लिस्ट.
दिसंबर में होंगे ये व्रत त्योहार

आज पहला दिसंबर है. यानी साल 2021 के आखिरी महीना का पहला दिन. दिसंबर महीना साल का आखिरी महीना होने के साथ धार्मिक मामलों में भी खास होता है. नवंबर का महीना भी पर्व त्योहारों से भरा रहा. अब दिसंबर के महीने में भी खूब व्रत त्योहार होने वाले हैं. हालांकि दिसंबर का महीना खासकर क्रिसमस और नए साल की शुरु्आत के लिए जाना जाता है. ये मार्गशीर्ष, जिसे अगहन भी कहा जाता है का महीना होता है. हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष मास का खास महत्व होता है. दिसंबर महीने में खरमास भी पड़ रहा है और इसी महीने सूर्यग्रहण भी लगेगा. 

लेकिन इसके वाबजूद इस महीने कई व्रत त्योहार संपन्न होंगे. यदि आप दिसंबर माह में पड़ने वाले सभी पूजा और व्रत से अवगत नहीं हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं दिसंबर माह में पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों की सूची. यहां देखिए इस महीने होने वाले पूजा पाठ की पूरी लिस्ट.

घर की नेगेटिव एनर्जी हटाने के लिए करें इस पत्ते का उपयोग, सेहत के लिए भी गुणकारी

दिसंबर माह के व्रत-त्योहार-

2 दिसंबर- मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत

4 दिसंबर- मार्गशीर्ष अमावस्या, सूर्य ग्रहण

5 दिसंबर-  मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर

8 दिसंबर- शुक्र का मकर राशि में गोचर

10 दिसंबर- बुध का धनु राशि में गोचर

11 दिसंबर- मासिक दु्र्गाष्टमी

14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती

15 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

16 दिसंबर -धनु संक्रांति, अनंग त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, खरमास प्रारंभ

17 दिसंबर पिशाचमोचनी यात्रा

18 दिसंबर- स्नान दान व्रत, दत्त पूर्णिमा

19 दिसंबर- स्नान दान पूर्णिमा

22 दिसंबर- गणेश चतुर्थी व्रत

27 दिसंबर- रुकमणी अष्टमी, अष्टका श्राद्ध

30 दिसंबर- सफला एकादशी व्रत

31 दिसंबर - सुरुप द्वादशी, प्रदोष व्रत

Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी पर देवी सीता के 108 नामों का करें उच्चारण, वैवाहिक जीवन होगा सुखमय

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें