Dhanteras, Diwali 2021: 60 साल बाद धनतेरस पर बन रहा ऐसा शुभ योग, खरीदें ये चीजें
- इस बार धनतेरस 2 नवंबर को मनाई जाएगी. धनतेरस पर कई सारी चीजें खरीदी जाती है. परंतु जब कोई भी सामान शुभ मुहूर्त में खरीदते हैं तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है तथा वह सामान और भी सुखकारी हो जाता है.
दिवाली धनतेरस का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार धनतेरस हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर को मनाई जाएगी. धनतेरस पर कई सारी चीजें खरीदी जाती है. परंतु जब कोई भी सामान शुभ मुहूर्त में खरीदते हैं तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है तथा वह सामान और भी सुखकारी हो जाता है. ऐसे में ध्यान रहे कि इस बार 60 सालों के बाद ऐसे अद्भुत शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है. जिसमें खरीददारी करना विशेष फलदायी होगा.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, इस बार दिवाली से पहले खरीदारी के लिए महामुहूर्त गुरु पुष्य नक्षत्र, शनि-गुरु की युति में आ रहें है. जो कि एक दुर्लभ संयोग है. पंचांग के मुताबिक 28 अक्टूबर 2021 को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहेगी. यह युति पुष्य नक्षत्र की शुभता को और अधिक बल प्रदान करने वाली होती है. इस दिन यानी 28 अक्टूबर को सुबह 6:33 से 9:42 तक सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा. ऐसे में इस दौरान खरीददारी करना अति उत्तम होगा.
Valmiki Jayanti 2021: रामायण की रचना करने वालें महर्षि वाल्मीकि का ये है असली नाम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह गोचर में पुष्य नक्षत्र के स्वामी और उपस्वामी की यह युति लगभग 60 साल बाद बन रही है. इससे पहले साल 1961 में ये दुर्लभ संयोग बना था. शनि-गुरु की युति बने गुरु पुष्य नक्षत्र में सोने चांदी के गहने, घर, जमीन, स्वर्ण व चांदी के सिक्के, गाड़ी, कार, लकड़ी या लोहे का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक के सामान पानी या बोरिंग के मोटर आदि का खरीदना उत्तम एवं शुभ फलदायी होगा.
अन्य खबरें
Valmiki Jayanti 2021: रामायण की रचना करने वालें महर्षि वाल्मीकि का ये है असली नाम
Vivah Shubh Muhurat 2021: जानिए 14 नवंबर के बाद कब बन रहे हैं विवाह के लिए शुभ मुहूर्त