Diwali 2021: दिवाली पर ये 5 चीजें भूलकर भी न करें गिफ्ट, होगा भारी नुकसान

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 4th Nov 2021, 1:51 PM IST
  • दिवाली 4 नवंबर को हैं. वहीं आज छोटी दिवाली (Choti Diwali),नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi),रूप चौदस (Roop Chaudas) या यम दिवाली (Yam Diwali) मनाई जाती है. दिवाली 2021 के मौके पर सभी अपने परिवार और दोस्तों को उपहार देंगे.  जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं, जिसे दिवाली पर गिफ्ट नहीं करनी चाहिए.
दिवाली पर ये चीजें नहीं देनी चाहिए गिफ्ट.

Diwali 2021: दिवाली या दीपावली का त्योहार हिंदुओं का खास और प्राचीन त्योहार है. रामायण काल से ही इसकी शुरुआत हुई थी. जब प्रभुश्री राम 14 साल का वनवास पूजा कर अयोध्या लौटे थे तो दीप जलाकर उनका स्वागत किया गया था. तब से इस दिन दीप जलाकर दिवाली मनाई जाती है और इसलिए इसे प्रकाश उत्सव भी कहा जाता है.  दिवाली का त्योहार कल यानी 4 नवंबर 2021 को देशभर में मनाया जाएगा. दिवाली में अब कुछ ही समय बचा और लोग इसके तैयारी में लग गए हैं. आइये जानते हैं कि दिवाली 2021 में क्या करें खास.

दिवाली के मौके पर लोग अपने परिवार, रिश्तेदार, प़ड़ोसी और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं. लेकिन क्या आप गलती से कोई ऐसी चीज तो भेंट नहीं कर रहें, जिससे आपका ही नुकसान हो रहा हो. इसलिए पहले जान लें कि दिवाली पर ऐसी कौन सी 5 चीजें हैं जो इस दिन भूलकर भी किसी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए.

Govardhan Puja 2021: 6 नंवबर को है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन शुभ मुहूर्त और विधि

कांच की वस्तुएं- दिवाली के मौके पर किसी को भी कांच की वस्तुएं गिफ्ट न करें. दरअसल कांच चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे दिवाली पर देने से गिफ्ट करने वाले की किस्मत और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति का प्रभाव पड़ता है.

रुमाल या परफ्यूम- दिवाली के मौके पर किसी को भी रूमाल और परफ्यूम गिफ्ट न करें. इससे आपकी कुंडली का शुक्र बिगड़ सकता है. अगर आपका शुक्र अच्छा है और आप ये चीजें किसी को देते हैं तो साथ ही अपना सौभाग्य भी उसे दे देते हैं. इसलिए भूलकर भी ये चीजें दिवाली पर किसी को भी न दें.

आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स और तस्वीर- दिवाली के मौके पर आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स और फ्लॉवर्स पॉट गिफ्ट नहीं करने चाहिए. इसके साथ ही जानवरों की फोटो, रोते हुए बच्चे की फोटो, महाभारत के युद्ध की फोटो जैसी चीजें गिफ्ट न करें. इन चीजों के गिफ्ट करने से रिश्ते खराब होते हैं साथ ही घर में अशुभता का वास होता है.

भगवान की मूर्ति- दिवाली के मौके पर अष्टधातु से बनी हुई वस्तु, मिश्रित धातु, एलुमिनियम के बर्तन, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, कुबेर की मूर्ति या सोने चांदी के सिक्के भूलकर भी गिफ्ट नहीं करने चाहिए. इस उपहार देने से मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाती है और किसी ओर के हाथ चली जाती है.

जूते चप्पल- दिवाली में कभी भी किसी को जूते चप्पल का उपहार न दें. इससे घर पर दरिद्रता आती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

Diwali 2021: दिवाली के दिन खाई जाती है सूरन की सब्जी, जानें क्या है परंपरा ?

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें