डॉक्टरों ने दी सलाह, ज्यादा काढ़ा पीने और गरारे करने से हो सकती हैं ये बीमारी
- मेरठ: कोरोना काल में जहां लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लगातार काढ़े काउपयोग कर रहे हैं. लेकिन नमक के पानी के गरारा और काढ़े की अनियंत्रित डोज लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है, यह बात एक रिपोर्ट में साबित हुई है.
_1604655297652_1604655303268.jpg)
मेरठ: कोरोना काल में जहां लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लगातार काढ़े काउपयोग कर रहे हैं. लेकिन नमक के पानी के गरारा और काढ़े की अनियंत्रित डोज लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है, यह बात एक रिपोर्ट में साबित हुई है. दरअसल, डॉक्टरों की मानें तो रासायनिक विलयनों और नमक से गरारा करने पर गले में पाए जाने वाले लाभदायी बैक्टीरिया मर सकते हैं. यही कारण है कि कोरना काल में मुंह में अल्सर के मरीज काफी बढ़ गए हैं.
मेरठ: चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज
वहीं, कई मरीजों में पेट खराब होने और लिवर में दिक्कत देखी जा रही है. ईएनटी स्पेशलिस्ट डा. अंकुर गुप्ता का कहना है कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता संक्रमण को खत्म करने में सक्षम होती है. नाक और गले में भी संक्रमण रोकने वाले बैक्टिीरिया होते हैं. कई बार गरारा गले की प्राकृतिक स्थिति को डिस्टर्ब करता है. एक माह में अल्सर के जितने मरीज आते थे,अब एक सप्ताह में आ रहे हैं.
अन्य खबरें
4 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
मेरठः विग लगाकर की थी शादी, सुहागरात पर खुली पोल, पत्नी ने दर्ज करवा दिया मुकदमा