कब-कब जुलाई में पड़ने वाली है एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 12:01 PM IST
  • हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है. एक साल में 24 एकादशी के व्रत होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि एकादशी का दिन भगवान विष्णु को बहुत ही ज्यादा प्रिय होता है.
एकादशी व्रत 2021

एकादशी तिथि को हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है. एक माह में दो बार एकादशी का व्रत होता है. एक तो शुक्ल पक्ष को और दूसरी एकादशी कृष्ण पक्ष को मनाई जाती है. ऐसे देखा जाए तो एक साल में 24 एकादशी का व्रत पड़ता है. भगवान विष्णु के लिए एकादशी का दिन बहुत ही ज्यादा प्रिय होता है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना एकादशी के दिन विधि विधान के साथ की जाती है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि जो लोग एकादशी व्रत करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है.  आइए जानते हैं कब-कब जुलाई माह में एकादशी पड़ेगी.

योगिनी एकादशी 5 जुलाई 2021

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष को जो एकादशी पड़ती है उसे योगिनी एकादशी कहा जाता है.

योगिनी एकादशी का मुहूर्त 

एकादशी तिथि की शुरुआत- 04 जुलाई, 2021 को 7:55 पी एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त- 05 जुलाई, 2021 को 10:30 पीएम बजे

पारण ( व्रत तोड़ने का) समय- 6 जुलाई, 5:29 ए एम से 8:16 ए एम

देवशयनी एकादशी का मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारम्भ- 19 जुलाई, 2021 को 09:59 पी एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त- 20 जुलाई, 2021 को 07:17 पीएम बजे

एकादशी व्रत पारण- 21 जुलाई, 5: 36 ए एम से 8:21 ए एम

ये है एकादशी व्रत व्रत की पूजा विधि

सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि करके पूरा पाठ करें

घर के मंदिर में दीपक जरुर जलवाएं

गंगा जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करें

पुष्प और तुलसी दल भगवान विष्मु को अर्पित करें

अगर संभव हो पाए तो इस दिन व्रत आवश्य रखें

भगवान की आरती जरुर करें

भगवान को भोग जरुर लगाएं, साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि भोग सात्विक चीजों का ही हो. तुलसी को भगवान विष्णु के भोग में जरूर ही शामिल करें. ये कहा जाता है कि तुलसी के बिना भगवान विष्णु भोग को ग्रहण नहीं करते हैं. सिर्फ भगवान विष्णु का ही नहीं बल्कि इस पावन दिन पर माता लक्ष्मी की भी पूजा करें. इस दिन अधिक से अधिक भगवान विष्णु का ध्यान देना चाहिए.

एकादशी व्रत का ये होता है महत्व

इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं उससे सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है

जो व्यक्ति इस व्रत को रखता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो लोग एकादशी का व्रत रखते हैं, उन लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है

एकादशी की पूजा सामग्री लिस्ट

श्री विष्मु जी की मूर्ति या चित्र, पुष्प, नारियल, सुपारी, फल, लौंग, धूप, दीप, घी, पंचामृत, अक्षत, तुलसी दल, चंदन, मिष्ठान

 

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें