मेरठ: हैकर्स बना रहे बैंकों की फर्जी वेबसाइट, एसबीआई ने ट्वीट कर किया सावधान

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 5:11 PM IST
  • मेरठ: डिजिटल प्लेटफॉर्म बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फर्जीवाड़ों के केस में भी वृद्धि हुई है. दरअसल, ऑनलाइन धोखाधड़ी के केस तो अकसर सामने आते ही हैं, लेकिन अब इंटरनेट पर बैंकों की फर्जी वेबसाइट भी चल रही है. जिससे ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है.
ग्राहक रहे सावधान ऑनलाइन फर्जीवाड़े से

मेरठ: डिजिटल प्लेटफॉर्म बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फर्जीवाड़ों के केस में भी वृद्धि हुई है. दरअसल, ऑनलाइन धोखाधड़ी के केस तो अकसर सामने आते ही हैं, लेकिन अब इंटरनेट पर बैंकों की फर्जी वेबसाइट भी चल रही है. जिससे ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है. यह फर्जी वेबसाइट ग्राहकों के पास कई तरह के मैसेज भी भेजते हैं. जिसको लेकर अब बैंक लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. बैंक अपने ग्राहकों से अपील कर रहे हैं कि वह फर्जी सूचनाओं से दूर रहें. किसी भी अंजान लिंक को नहीं खोलें, वरना आपके खाते से रकम गायब हो सकती है.

मेरठ में सफाईकर्मियों ने बनाई मनमोहक रंगोलियां, दीवाली, गोवर्धन की दी शुभकामनाएं

वहीं, अब इस मामले को लेकर एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने लोगों को फर्जी मैसेज से सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. बैंक ने कहा कि अगर इंटरनेट मीडिया पर बैंक के नाम से कोई एकाउंट है तो वह ब्लू टिक को देखकर ही उस पर कुछ लिखें. इसके अलावा एसबीआई के नाम पर अगर कोई अन्य एकाउंट दिख रहा है तो उस पर एटीएम पिन, कार्ड नंबर, ओटीपी कभी भी साझा नहीं करें. इस मामले में एसबीआई कैंट के मुख्य प्रबंधक हरीश वाधवा का कहना है कि बैंक वेबसाइट पर अपना खाता और पासवर्ड अपडेट करने के लिए कभी नहीं कहता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें