मेरठ: निजी आईटीआई संस्थानों में नहीं बढ़ेगी फीस, प्रशासन ने लिया फैसला
- मेरठ: कोरोना महामारी के बीच अब राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई के साथ ही प्रवेश प्रकिया भी चल रही है. अब प्रवेश के अंतिम चरण की सूची तैयार हो गई है.
_1605700224963_1605700232715.jpg)
मेरठ: कोरोना महामारी के बीच अब राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई के साथ ही प्रवेश प्रकिया भी चल रही है. अब प्रवेश के अंतिम चरण की सूची तैयार हो गई है. प्रवेश प्रक्रिया को लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के अनुरूप कक्षाएं और प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं. किसी को भी जबरन नहीं बुलाया जा रहा है. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि निजी संस्थानों की फीस का निर्धारण होने के साथ ही फीस की बढ़ोतरी नहीं होगी.
पश्चिमी यूपी की धरोहरों पर लिखी गई किताब हुई प्रकाशित, लगातार बढ़ रही है मांग
विजय बहादुर सिंह ने आगे कहाकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए निजी संस्थानों को परिषद की ओर से फीस नहीं बढ़ाने की अपील की गई है. प्राइवेट आइटीआइ एसोसिएशन के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित फीस ही ली जाएगी. बता दें कि व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रदेश में 305 सरकारी और 2939 निजी आइटीआइ शेष सीटों पर प्रवेश होगा. केंद्र व राज्य सरकार की 67 ट्रेडों में पढ़ाई होगी.
बता दें, फीस में बढ़ोतरी को लेकर प्राइवेट एसोसिएशन ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित फीस ही ली जाएगी. कोई अतिरिक्त फीस नहीं लेगा। कोरोना संक्रमण काल में हम सब सरकार के साथ हैं
अन्य खबरें
मेरठ में कोरोना का कहर, 324 नए मामले आए सामने, तीन की मौत
मेरठ: कोहरे के कारण तापमान में आई गिरावट, सुबह जिले में रही हल्के कोहरे की चादर