Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या आज, उभयचर और चतुर्ग्रही योग में होगी पूजा-पाठ

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 10:57 AM IST
  • साल 2022 की पहली अमावस्या महीने के आखिरी दिन सोमवार 31 जनवरी को पड़ रही है. सोमवार का दिन होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. आज सोमवती अमावस्या पर उभयचर और चतुर्ग्रही योग बन रहा है, जो उत्तम माना जा रहा है.  
सोमवती अमावस्या (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

हर महीने अमावस्या तिथि पड़ती है. लेकिन माघ माह में पड़ने वाली अमावस्या को पुण्यदायी माना जाता है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का खास महत्व होता है. आज 31 जनवरी को सोमवती अमावस्या है. इस दिन व्रत, पूजा और स्नान का महत्व होता है. माघ महीने में पड़ने के कारण इसे श्राद्ध की अमावस्या भी कहा जाता है. आपको बता दें कि माघ मास में दो अमावस्या पड़ रही है. 31 जनवरी को सोमवती और श्राद्ध की अमावस्या है और 1 फरवरी को मौनी अमावस्या होगी.

अमावस्या तिथि और समय-

माघ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या 1 फरवरी मंगलवार को है. अमावस्या तिथि का सोमवार 31 जनवरी को दोपहर 1:15 से शुरू हो रही है और मंगलवार सुबह 11:15 तक मान्य रहेगा. इसलिए श्राद्ध के लिए अमावस्या 31 को ही प्राप्त हो रही है. लेकिन उदय कालिक महत्व के कारण स्नान दान एवं मौनी अमावस्या 1 फरवरी दिन मंगलवार को होगा.

Amavasya 2022: माघ मौनी अमावस्या पर बन रहा चार ग्रहों का विशेष योग, ऐसे दूर होगा पितृ दोष

सोमवती अमावस्या पर बन रहे दो शुभ संयोग-

ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि इस साल सोमवती अमावस्या के दिन दो शुभ संयोग बन रहे हैं. पहला उभयचर योग बन रहा है. ज्योति नियमों के अनुसार सूर्य से दूसरे और 12 वें भाव में चंद्रमा को छोड़कर कोई अन्य ग्रह होने पर उभयचर योग बनता है. इस साल सूर्य के दूसरे भाव में गुरु और 12 वें भाव में शुक्र ग्रह उपस्थित है.

इसके अलावा मकर राशि में बुध, चंद्रमा, सूर्य और शनि ग्रह एक साथ होने के कारण चतुर्ग्रही योग भी सोमवती अमावस्या पर बन रहा है.

बता दें कि इस साल 2022 कुल 13 अमावस्या पड़ने वाली है, जिसमें दो सोमवती अमावस्या होगी. आज 31 जनवरी के बाद अब दूसरी सोमवती अमावस्या 30 मई को होगी.

Amavasya 2022: कब है साल की पहली अमावस, जानें सोमवती अमावस्या की तिथि, महत्व और शुभ योग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें