अमेरिका में दिखी सबसे दुर्लभ समुद्री चील की झलक, जानिए इनकी खासियत

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 10:18 AM IST
  • दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों में शुमार समुद्री ईगल यानी समुद्री चील कई सालों बाद अमेरिका में नजर आया है. अमेरिका के एक फोटोग्राफर ने इस पक्षी को अमेरिका के मेन में देखा और इसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली. समुद्री चील एक विलुप्त पक्षी है जो एशिया का मूल निवासी है.
अमेरिका में दिखी सबसे दुर्लभ प्रजाति के पक्षी की झलक, जानिए इनकी खासियत

दुनिया की सबसे दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों में शुमार समुद्री ईगल यानी समुद्री चील कई सालों बाद अमेरिका में नजर आया है. अमेरिका के एक फोटोग्राफर ने इस पक्षी को अमेरिका के मेन में देखा और इसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली. समुद्री चील एक विलुप्त पक्षी है जो एशिया का मूल निवासी है, लेकिन उत्तरी अमेरिका के चारों और अपना रास्ता बना रहा है. हाल ही में इसे अमेरिका के मेन में देखा गया है. इस पक्षी की तस्वीर बूथबे हार्बर में जॉन नाम के एक फोटोग्राफर ने ली है.

फोटोग्राफर जॉन ने एक पेड़ पर बैठे हुए बर्फ से ढके इस पक्षी की तस्वीर खींची. इसका वजन 20 पाउंड करीब यानी 9 किलो है. पक्षी अपने मूल घर से पांच हजार मील से अधिक दूर है. पिछले महीने 21 दिसंबर को इस पक्षी को मैसाचुसेट्स में देखा गया था . इसे देखने सैकड़ों लोग उमड़े थे. इस पक्षी की खासियत यह है कि यह 8 फीट लंबे पंखों वाला है. इसका वजन नौ किलो है. यह पक्षी एशिया का मूल निवासी है.

 

हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के बच्चे की थाली में अब होंगे काजू, बादाम और अखरोट, जानें पूरा मेन्यू

 

जानिए, इस पक्षी की खासियत

- समुद्री ईगल आकार में भिन्न होते हैं, सैनफोर्ड के समुद्री ईगल से औसतन 2.0-2.7 किग्रा. स्टेलर के समुद्री ईगल का वजन 9 किलोग्राम तक होता है.

- सफेद पूंछ वाला ईगल को उत्तरी अमेरिका के सबसे बड़ ईगल माना जाता है. यह सफेद पूंछ वाले होते हैं. कुछ प्रजातियों में वयस्कों के रूप में एक पीले रंग की चोंच होती है, जो ईगल के बीच असामान्य है.

-उनके आहार में मुख्य रूप से मछली, जलीय पक्षी और छोटे स्तनधारी शामिल हैं. घोंसले आमतौर पर बहुत बड़े होते हैं और एक पेड़ में स्थित होते हैं, लेकिन कभी-कभी एक चट्टान पर.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें