दक्षिण कोरिया में 'सिर पर बाल उगाना' बना चुनावी मुद्दा, मिल रहा है समर्थन

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Jan 2022, 10:21 AM IST
  • दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ली जे-म्युंग ने गंजों के सिर पर बाल उगाना चुनावी मुद्दा बनाया है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले बालों का झड़ना रोकने का उपचार एक अहम मुद्दे के रूप में उभर कर सामने आया है. पिछले चुनावों के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम, अमेरिका के साथ संबंध, घोटाले और आर्थिक समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे थे.
दक्षिण कोरिया में 'सिर पर बाल उगाना' बना चुनावी मुद्दा, मिल रहा है समर्थन

किसी भी देश में जब चुनाव होते हैं तो सभी राजनीतिक पार्टी बड़े- बड़े चुनावी मुद्दों को उठाती है. जैसे शिक्षा, रोजगार, बिजली, समाजिक समानता आदि ऐसे कई मुद्दे होते हैं जिससे पार्टियां हर मतदाता और समाज के हर तबके तक पहुंचने की कोशिश करती है, लेकिन अगर इसकी बजाय बाल झड़ने की समस्या यानी गंजापन सियासी मुद्दा हो तो आपको जरूर हैरानी हो सकती है. मगर दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ली जे-म्युंग ने इस मामले में दुनियाभर के देशों को मात दे दी. दक्षिण कोरिया में गंजों के सिर पर बाल उगाना चुनावी मुद्दा बन चुका है. और, इसके साथ ही दक्षिण कोरिया गंजों की समस्याओं को सम्मान देना वाला पहला देश भी बन गया है. यहीं नहीं इसके लिए उन्हें कई गंजे मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है.

इस सप्ताह की शुरुआत में जे म्युंग ने अपने इस प्रस्ताव का खुलासा किया जिसके कारण दक्षिण कोरिया में मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले बालों का झड़ना रोकने का उपचार एक अहम मुद्दे के रूप में उभर कर सामने आया है. पिछले चुनावों के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम, अमेरिका के साथ संबंध, घोटाले और आर्थिक समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे थे. लेकिन इस बार गंजापन चुनावी मुद्दा भी बन सकता है किसी ने नहीं सोचा होगा.

 

बुजुर्ग के थप्पड़ मारने पर BJP विधायक की सफाई, कहा- पिता तुल्य, स्नेह में मारा

 

चुनावी मुद्दे को लेकर मचा हल्ला

गंजे लोगों ने जे म्युंग के प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया है. वहीं दूसरी ओर इस चुनावी मुद्दे को लेकर हल्ला मच गया है. विपक्ष का कहना है कि सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार ने वोट हासिल करने के लिए यह लोकलुभावन प्रस्ताव दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह बड़ी बात है कि दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ली जे-म्युंग गंजे नही हैं. लेकिन, वह गंजे लोगों के बारे में चिंता कर रहे हैं. जबकि कुछ कह रहे हैं कि‘जे म्युंग, मैं आपसे प्यार करता हूं. आप माननीय हैं राष्ट्रपति महोदय. आपने कोरिया में पहली बार गंजे लोगों में उत्साह का संचार किया है.’

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें