11 अगस्त को है हरियाली तीज, व्रत का पुण्य चाहिए तो भूलकर भी ना करें ये काम

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 7:34 AM IST
  • हरियाली तीज का व्रत सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. जिससे उन पर विशेष प्रकार की कृपा की बरसात होती है.
हरियाली तीज 2021

 11 अगस्त 2021 को पंचांग के अनुसार सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. हरियाली तीज के नाम से इस तिथि को लोग जानते हैं. सुहागिन स्त्रियां इस व्रत को पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. पूरी तरह से ये व्रत सुहागिनों को समर्पित होता है. इस दिन मूल रुप से स्त्रियां भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. माता पार्वती और भगवान शिव की हरियाली तीज को विशेष प्रकार की पूजा की जाती है. ऐसी पौराणिक मान्यता है कि भगवान शिव और पार्वती जी का हरियाली तीज के दिन पुनर्मिलन हुआ था. ऐसे में सुहागिनें इस व्रत को बहुत ही ज्यादा महत्व देती हैं.

ये व्रत है बेहद कठिन

सबसे कठिन व्रतों में से एक हरियाली तीज को माना जाता है. सुहागिनें इस दिन अन्न और जल का त्याग करते हुए विधि- विधान से माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना करती हैं. सावन का महीना वैसे तो पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित होता ही है. इस व्रत को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है, इस व्रत को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. 

Nag Panchami 2021: इस दिन होगी नाग देवता की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ये है हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त

जो भी हरियाली तीज के दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करता है, उस पर भगवान शिव अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं. ये भी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से दांपत्य जीवन काफी खुशहाल रहता है. इतना ही नहीं बल्कि इस व्रत को करने से सभी तरह के कष्ट और बाधाएं भी दूर हो जाती हैं. हरियाली तीज व्रत रखने वालों के जीवन में सुख- समृद्धि और खुशियां लेकर आता है.  इस बार 11 अगस्त को हरियाली तीज मनाया जाएगा. बता दें मंगलवार शाम 6 बजकर 11 मिनट 10 अगस्त से तृतीया तिथि की शुरुआत हो जाएगी. तो वहीं बुधवार यानी 11 अगस्त की शाम 4 बजकर 56 मिनट पर तृतीया तिथि खत्म होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें