Holi 2022: 18 या 19 कब है होली, अंग्रेजी कैलेंडर और हिंदू पंचाग के बीच कंफ्यूजन

Pallawi Kumari, Published on: Thu, 10th Mar 2022, 7:28 AM IST
होली 2022 (फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान)

होली का त्योहार रंग और उमंगों से भरा होता है. इस दिन लोग एक दूसरे के साथ रंग खेलते हैं और होली की बधाई देते हैं. साल भर लोगों को इस त्योहार का इंताजर रहता है. लेकिन इस साल होली के डेट को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. वैसे तो होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है. लेकिन इस साल 18 और 19 मार्च के डेट को लेकर लोग उलझन में हैं कि आखिर होली कब मनाई जाएगी. 

अंग्रेजी कैलेंडर में 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को होली बताई जा रही है. वहीं हिन्दू पंचागों के अनुसार 19 मार्च को होली है. ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, होलिका दहन इस साल गुरुवार 17 मार्च को होगा लेकिन होली 19 मार्च हो मनाई जाएगी. दरअसल इस साल फाल्गुन पूर्णिमा का आरंभ 17 मार्च दोपहर डेढ़ बजे हो रहा है और 18 मार्च दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी.

Holi 2022: होली पर भूलकर भी न करें गलतियां, साल भर होगा नुकसान ही नुकसान

दरअसल इस बार कुछ संयोग और तिथियों के कारण होली के डेट को लेकर कंफ्यूजन है. होली चैत्र कृष्ण पक्ष सूर्योदय व्यापिनी प्रतिपदा में मनाई जाती है, जोकि शनिवार 19 मार्च को है. इस दिन प्रतिपदा दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक है. हिंदू पंचांगों के अनुसार ऐसे में होली मनाने के लिए 19 मार्च का दिन सही माना जा रहा है.

होली का त्योहार होलिका दहन के अगले दिन होती है. ये परंपरा सालों से चली आ रही है. होलिका दहन 17 मार्च को रात 12:57 के बाद 18 मार्च को सूर्योदय 6:02 से पूर्व ही मान्य रहेगा. ऐसे में सूर्योदय के समय प्रतिपदा तिथि का मान नहीं होने से होली 19 मार्च को ही मनाई जाएगी.

Pradosh Vrat: होली से पहले 15 मार्च को भौम प्रदोष व्रत, कर्ज मुक्ति के लिए पढ़ें ये 21 नाम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें