Holi 2022 Vastu Tips: होली पर करें ये 5 वास्तु उपाय, घर आएगी अपार खुशी और समृद्ध

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 11:22 AM IST
  • Holi 2022 Vastu Tips: रंग और उल्लास का त्योहार होली 18 मार्च को है. होली के दोस्त और दुश्मन सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं और गले मिलकर इसकी शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली के दिन कुछ उपायों को कर आप अपने घर सुख समृद्धि ला सकते हैं.
होली के लिए वास्तु टिप्स

https://smart.livehindustan.com/indore/trending/phalguna-amavasya-2022-date-puja-muhurat-shubh-special-yoga-know-importance-and-remedies-of-this-date-81646133220653.html2022 Vastu Tips: रंगों का त्योहार होली 2022 में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन बाजारों और लोगों के बीच इसकी रौनक अभी से ही देखनी शुरू हो गई है.  होली ऐसा त्योहार होता है जिसमें ना सिर्फ दोस्त बल्कि दुश्मन भी गले मिलकर इसका आनंद उठाते हैं. यही कारण है कि होली का इंतजार बच्चे से लेकर बूढ़ों को भी होता है. होली अपने साथ ना सिर्प कई रंग बल्कि खुशी और समृद्धि भी लेकर आती है. लेकिन ये खुशियां और समृद्धि आपके घर तभी ठहरेंगी जब आप इन उपायों को करेंगे.

वास्तु के अनुसार होली के दिन कुछ उपाय आप अपने घर पर कर सकते हैं. इन उपायों से आपके घर सुख समृद्धि का आगमन होगा और नकारात्मका दूर हो जाएगी. आइये जानते हैं होली के दिन के लिए ये जरूरी वास्तु उपायों के बारे में.

Amavasya 2022: हिंदू वर्ष के अंतिम माह के अमावस्या पर बन रहे दो खास योग, जानें महत्व और उपाय

इन रंगों का करे प्रयोग- रंगों को हमेशा ही पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है. लेकिन कुछ रंग नकारात्मका पैदा करते हैं और अशुभ भी माने जाते हैं. होली के दिन आप घर के मुख्य द्वार पर लाल, हरे, गुलाबी और पीले रंगों से रंगोली बनाएं. इससे परिवार में खुशहाली आएगी.

श्रीकृष्ण और राधारानी की फोटो- होली के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की फोटो घर पर लगाएं. इससे पति पत्नी के रिश्तों में प्यार और मजबूती आएगी. क्योंकि राधा और कृष्ण सच्चे प्रेम के प्रतीक माने जाते हैं.

इनडोर प्लांट्स- होली के दिन घर के अंदर किसी भी कमरे में हरे रंग के इंडोर प्लाट्ंस लगाएं इससे ग्रह दोष की स्थिति ठीक होती है.

इस रंग के गुलाल से खेलें होली- होली के दिन भूलकर भी काला, भूरा या गहरे रंग का प्रयोग ना करें. आप उस दिन लाल, गुलाबी, हरा, नारंगी, पीला जैसे रंगों का प्रयोग करें. ये रंग पॉजिटिविटी के प्रतीक माने जाते हैं.

गणेश पूजा- वैसे तो सभी घरों में रोज भगवान गणेश की पूजा की जाती है. लेकिन होली के दिन आप गणेश जी को ठंड़ाई और मिठाई का भोग लगाकर पूजा करें. इससे उनकी विशेष कृपा प्राप्त होगी.

March Festival 2022: व्रत-त्योहार से भरा है मार्च का महीना, जानें पड़ेंगे कौन-कौन से पर्व

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें